Maharashtra Elections 2024: ‘वीर सावरकर के बारे में दो शब्द बोलकर दिखाएं’, गृहमंत्री अमित शाह का राहुल गांधी को चैलेंज!

0
7

Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बस कुछ ही दिनों का समय शेष है। इस बीच महा विकास आघाड़ी (MVA) और महायुती के बीच वार-अपवार का सिलसिला अपने चरम पर है। आज यानी रविवार (10 नवंबर, 2024) को बीजेपी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र, जिसे वे संकल्प पत्र भी कहते हैं, जारी कर दिया। कार्यक्रम के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने अपने भाषण में विपक्षी गठबंधन MVA पर जुबानी हमला बोला। गृहमंत्री ने खासकर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और शिव सेना अध्यक्ष (महाराष्ट्र के पूर्व सीएम) उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को निशाने पर लिया। शाह ने कहा कि मैं उद्धव जी से पूछना चाहता हूं कि क्या वह राहुल गांधी से कह सकते हैं कि वे वीर सावरकर के लिए दो शब्द बोल दें?

कांग्रेस का कोई नेता बाला साहब ठाकरे के सम्मान में दो वाक्य बोल सकता है?- गृहमंत्री अमित शाह

गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा, “मैं उद्धव ठाकरे जी से पूछना चाहता हूं कि क्या वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी से कह सकते हैं कि वह वीर सावरकर के लिए दो शब्द बोल दें? क्या कांग्रेस का कोई नेता बाला साहब ठाकरे जी के सम्मान में दो वाक्य बोल सकता है? अंतर्विरोध के बीच में अघाड़ी की सरकार बनाने का स्वप्न लेकर जो लोग निकले हैं, उन्हें महाराष्ट्र की जनता जान ले तो अच्छा होगा।”

Maharashtra Elections 2024: अमित शाह उद्धव को भी घेरा

गृहमंत्री ने आगे कहा, “मैं उद्धव ठाकरे को कहना चाहता हूं कि आप को कहां बैठना है, ये आप को ही तय करना है। लेकिन मैं आप को याद दिलाना चाहता हूं कि आप 370 का विरोध करने वाले, राम जन्मभूमि का विरोध करने वाले और वक्फ बोर्ड में सुधार का विरोध करने वालों के साथ बैठे हैं।”