देश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान क लिए पीएम मोदी ने मतदाताओं से बढ़-चढ़कर वोट डालने की अपील की है। पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा, “लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 96 सीटों पर मतदान हो रहा है। मुझे विश्वास है कि इन सभी सीटों पर लोग भारी संख्या में मतदान करेंगे, जिसमें युवा और महिला वोटर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। आइए, अपने कर्तव्य को निभाएं और लोकतंत्र को मजबूत करें। “
आपको बता दें लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान 13 मई यानि कि आज हो रहा है। चौथे चरण के दौरान 9 राज्यों 1 केंद्र शासित प्रदेश के 96 सीटों पर मतदान किया जा रहा है। कई बड़े नेता इस दौरान चुनावी मैदान में हैं। पूरे देश में सात चरणों में लोकसभा चुनाव होना है। चौथे चरण में कन्नौज में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव तो वहीं खीरी में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। इसके साथ ही केंद्र सरकार में मंत्री गिरिराज सिंह बिहार की बेगूसराय लोकसभा सीट से, नित्यानंद राय उजियारपुर से चुनाव लड़ रहे हैं तो वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी पश्चिम बंगाल की बेहरामपुर सीट से उम्मीदवार हैं. महाराष्ट्र में पंकजा मुंडे बीड से चुनाव लड़ रही हैं। एआइएमआइएम के असदुद्दीन ओवैसी हैदराबाद से चुनाव लड़ रहे हैं, आंध्र प्रदेश में कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष वाई एस शर्मिला कडप्पा लोक सभा सीट से अपना भाग्य आजमा रही हैं और इसके अलावा यूपी की भी एक विधानसभा सीट पर उप चुनाव के लिए मतदान होगा।