TMC सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कसा तंज, शेयर किया ‘जेम्स बॉन्ड’ मीम

0
428
pm modi meme
pm modi meme

TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए उन्हें ‘जेम्स बॉन्ड’ बताया है। हालांकि जेम्स बॉन्ड के नंबर “007” को लेकर ब्रायन ने एक ट्विस्ट दिया है। तृणमूल के वरिष्ठ नेता डेरेक ओ’ब्रायन ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें एक मीम में पीएम मोदी को एक सूट में जेम्स बॉन्ड की तरह दिखाया गया है। साथ में कैप्शन है, “वे मुझे 007 कहते हैं।” यानी “0 विकास, 0 आर्थिक विकास, वित्तीय कुप्रबंधन के 7 साल”।

तृणमूल ने पीएम मोदी पर निशाना साधा

derek

फिल्म के मुताबिक जेम्स बॉन्ड एक “00” एजेंट है। जिसके पास “लाइसेंस टू किल” है और वह यह खिताब जीतने वाला सातवां एजेंट है। इस नंबर के बहाने तृणमूल ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। टीएमसी ने कहा, “सात वर्षों में शून्य विकास” हुआ है। गौरतलब है कि इस साल , प्रधानमंत्री मोदी ने PMO में सात साल पूरे किए हैं।

टीएमसी पीएम मोदी की आलोचना करती रही है

इससे पहले भी नोटबंदी और GST लागू करने को लेकर टीएमसी पीएम मोदी की आलोचना करती रही है। बता दें कि डेरेक ओ ब्रायन के इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में कई यूजर्स ने रिएक्ट किया। वहीं, अभी तक बीजेपी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

यह भी पढ़ें: UP Elections: क्या विधानसभा चुनाव लड़ेंगी प्रियंका गांधी? कांग्रेस नेत्री ने दिया ये जवाब…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here