बुधवार को अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन की आने वाली फिल्म ‘मिर्जिया’ का टीजर ट्रेलर लॉन्च किया गया। फिल्म का निर्देशन राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने किया है। अनिल कपूर के खानदान से ये बॉलीवु़ड में एक नई एन्ट्री है। सवाल यह उठता है की क्या जितने धमाके के साथ ट्रेलर लॉन्च किया गया है, क्या फिल्म भी उतनी ही धमाकेदार होगी? और क्या हर्षवर्धन भी अपने पापा और बाकी सदस्यों की तरह बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बना पाएंगे?
इससे पहले भी कई बड़े सितारों ने अपने बच्चों को अपने नाम के साथ फिल्मों की दुनिया में उतारा, पर उनमें से कुछ ही है जो अपना नाम बना पाए। जाने माने अभिनेता राजेंद्र कुमार के सुपुत्र कुमार गौरव की फिल्मी दुनिया में एंट्री बहुत धमाकेदार तरीके से हुई थी। पहली सफल फिल्म के बाद वो ज्यादा कुछ कर ना पाए। ऐसे कई नाम है जिन्हें स्टार किड्स होने की वजह से फिल्में तो मिल गई पर वह इस अवसर को भुना न सके और औंधे मुंह गिर गए। उदय चोपड़ा, मिमोह चक्रवर्ती, ईशा देओल जैसे लांच तो हुए तो धूम धाम से लेकिन गुमनाम हो गए।
पर कुछ ऐसे भीं हैं जिन्होने अपनी एक्टिंग और अदाकारी के जलवे का लोहा मनवाया है। श्रद्धा कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, शाहिद कपूर, अर्जुन कपूर वरुण धवन, करिश्मा कपूर, करीना कपूर, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, ये कुछ ऐसे नाम है जिन्हे शायद मौके तो स्टार किड्स होने की वजह से मिले पर बॉलीवुड में इन्होने अपनी अलग पहचान बनाई।
देखने वाली बात होगी कि क्या हर्षवर्धन भी अपने पिता की तरह बॉलीवुड में अपनी पहचान बना पाएंगे या गुमनामी के अंधेरे में कही गुम हो जाएंगे।