Khatu Shyam Ardas: “हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा”, हर किसी की आस्था बाबा श्याम से जुड़ी हुई है। दिल्ली, राजस्थान और आसपास के लोगों में बाबा श्याम को “खाटू श्याम” के नाम से भी जाना जाता है। राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटू श्याम मंदिर लोगों की आस्था का मुख्य केंद्र बना हुआ है। मान्यताओं के अनुसार खाटू श्याम जी को भगवान कृष्ण के कलयुगी अवतार हैं। इसलिए इनकी इतनी ज्यादा मान्यता है। खाटू श्याम जी को और भी कई नामों से जाना जाता है जो उनके गुणों के आधार पर प्रसिद्ध हुए हैं। देशभर के कोने-कोने से लोग अपनी मुराद लेकर यहां आते हैं लेकिन कई लोगों को बाबा श्याम के पास अरदास ले जाने का सही तरीका नहीं मालूम होता है। आइए आपको बताते हैं कि बाबा श्याम के चरणों में अरदास लगाने का सबसे सही तरीका क्या है…
ऐसे लगाएं बाबा श्याम के चरणों में अरदास
आप अगर किसी बड़ी परेशानी से गुजर रहे हैं तो आप बाबा के पास अपनी मनोकामना लेकर जा सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले आपको एक लाल रंग के पेन की, एक सूखा नारियल और एक लाल धागे की जरूरत पड़ेगी।
इन सब चीजों को एक जगह लेकर अपने घर के पूजा स्थान के पास बैठ जाएं।
फिर एक सादा पेपर लें और उसपर अपनी मनोकामना या परेशानी को लिखें।
लिखते समय खास ध्यान रखें कि आप अपने वाक्य को सकारात्मक शब्दावली में ही लिखें।
अब इस पेपर को सही से मोड़कर और इसके साथ कुछ दक्षिणा रखकर सूखे नारियल के साथ लाल धागे से बांध दें।
इसके साथ पेन को भी बांध दें और फिर इन सबको लाल रंग के कपड़े में बांधकर रख दें।
अब कोशिश करें लाल कपड़े में रखी इन सब चीजों को अपने घर के किसी पास के श्याम मंदिर में जाकर उनके चरणों में चढ़ा दें और उनसे प्रार्थना करें।
अगर आप बाहर जाकर ऐसा नहीं कर सकते हैं तो आप इसे अपने घर के पूजा घर में भी रखकर बाबा को याद करके प्रार्थना कर सकते हैं।
Disclaimer: यह सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि APN NEWS किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरुर लें।
यह भी पढ़ें:
Mahabharat Katha: कौन था जयद्रथ जिसका वध करने के लिए अर्जुन को करना पड़ा था छल! जानें दिलचस्प कथा..