जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य होने का नाम नहीं ले रहे है, नागरिकों की लगातार हो रही हत्याओं के बीच यहां पर एक और घटना हो गई है। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम (Kulgam) के वानपोह (Wanpoh) इलाके में आतंकियों ने गैर स्थानीय लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग की है। इस आतंकी घटना में 2 लोगों की मौत हो गई और 1 घायल हो गया है। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस और सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है।
सीआईडी सूत्राों के अनुसार पता चला है कि वानपोह के कुलगाम (जम्मू-कश्मीर में) में आतंकवादियों द्वारा जिन गैर-कश्मीरी मजदूरों पर गोलियां चलाई गईं उनके नाम राजा रेशी देव (Raja Reshi Dev), जोगिंदर रेशी देव (Joginder Reshi Dev) और चुनचुन रेशी देव (Chunchun Reshi Dev) हैं। यह तीनों लोग बिहार के रहने वाले हैं। राजा और जोगिंदर की मौत हो गई है और चुनचुन घायल है।
आतंकवादियों का निशाना गैर-स्थानीय और गैर मुस्लिम
दो दिन पहले ही आतंकवादियों ने श्रीनगर और पुलवामा में दो गैर-स्थानीय मजदूरों पर गोलियां चलाईं थी। इसमें बिहार के बांका के अरविंद कुमार साह की श्रीनगर में मौत हो गई थी और उत्तर प्रदेश के सगीर अहमद ने पुलवामा में दम तोड़ दिया था। विगत कई दिनों से जम्मू-कश्मीर में आम नागरिकों और खास कर गैर मुस्लिमों की हत्याएं हो रही हैं और इसके कारण पिछले एक सप्ताह में कई कश्मीरी पंडितों का राज्य से पलायन हुआ है। कई सरकारी कर्मचारी समेत दर्जनों परिवारों ने चुपचाप अपने घर छोड़ दिए हैं।
वहीं जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में पिछले एक महीने में लगातार आतंकवादियों के द्वारा की गई गैर-मुस्लिमों की हत्या पर बोलते हुए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री Farooq Abdullah ने कहा था कि कश्मीरियों को बदनाम करने के लिए यह हत्याएं की जा रही हैं।
यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir मुठभेड़ में शहीद जवान सारज सिंह के घर पहुंचे, Shahjahanpur के DM और SP