Parenting Tips : किसी भी व्यक्ति के लिए माता या पिता बनना एक सुखद अहसास होता है। लेकिन इस रिलेशनशिप में भी कई प्रकार के उतार चढ़ाव देखने को मिलते हैं। पेरेंट्स होना किसी खड़े पहाड़ को चढ़ने जितना मुश्किल माना जाता है। पारिवारिक जिम्मेदारियों के चलते माता-पिता कुछ बातों को नजरअंदाज कर देते हैं जिसकी वजह उनके बच्चे आगे चलकर जिद्दी बन जाते हैं।
इसके बाद उन बच्चों को हैंडल करना काफी मुश्किल हो जाता है। क्योंकि वह अपने बड़ों का कहा नहीं मानते, जिसके बाद पेरेंट्स को अपने बच्चों पर सख्ती बरतनी पड़ती है। हालांकि, बच्चे के जिद्दीपन के लिए माता-पिता के बहुत ज्यादा लाड़ और प्रेम को जिम्मेदार माना जाता है। आइए जानते हैं किन बातों और आदतों का ध्यान रखकर आप अपने बच्चे को जिद्दी बनने से रोक सकते हैं।
Parenting Tips : बच्चों पर अधिक दबाव हानिकारक हो सकता है
आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में कोई भी पीछे नहीं रहना चाहता है, जिसके चलते पेरेंट्स को भी अक्सर अपने बच्चों पर दबाव डालना पड़ता है। बच्चे जो चीज नहीं करना चाहते, उस चीज पर अधिक दबाव डालने से , वे ज्यादा जिद्दी हो जाते हैं। ऐसे में पढ़ाई, खान-पान या फिर रोजमर्रा की आदतों पर बच्चों के ऊपर अधिक दबाव डालना उनके लिए ही हानिकारक हो सकता है।
बच्चों के इमोशन्स का सम्मान करें
अधिकतर देखा गया है घर के बड़ों द्वारा बच्चों के इमोशन्स को अधिक अहमियत नहीं दी जाती है। जिसके चलते वे जिद्दी हो जाते हैं। ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि आप अपने बच्चे की कही हुई बातों को समझें। उनके इमोशन का मजाक उड़ाने की बजाय उन्हें समझने का और उसके बाद उन्हें समझाने का प्रयास करें । ऐसा करने से आपके बच्चे का भरोसा आप पर बढ़ेगा और उसकी मेंटल हेल्थ भी स्वस्थ रहेगी।
बच्चे की बात को बीच में ना काटें
कई पेरेंट्स अपने बच्चों को बात-बात पर टोकते हैं, जोकि एक बहुत ही खराब आदत है, जिसकी वजह से वे जिद्दी हो सकते हैं। उदाहरण के लिए, अगर कोई बच्चा आपको कुछ बताने का इच्छुक है तो उसकी बात सुननी चाहिए। अगर आप अपने बच्चे की बात पूरी सुनेंगे और फिर उसे समझाएंगे तो वह आपकी बात आसानी से मान जाएगा।
दूसरे बच्चों से हर चीज में कंपेयर ना करें
हर बच्चा अपने आप में अलग होता है, कोई पढ़ाई में, कोई खेल में, तो कोई नाचने और गाने के हुनर में माहिर होता है। लेकिन पेरेंट्स अक्सर अपने बच्चे के हुनर और क्वालिटीज को दूसरे लोगों के बच्चों से कंपेयर करने लगते हैं। जिससे आगे चलकर वे बच्चे जिद्दी बन सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
Methi Aloo Recipe: सर्दियों में झटपट बनाएं गर्मागर्म आलू मेथी की सब्जी, खाने का मजा हो जाएगा डबल !
Breakfast Food : नाशते में अवॉइड करें ये चीजें, वरना पूरा दिन हो सकता है बर्बाद