उत्तरप्रदेश में एसिड हमले और गैंग रेप की शिकार पीड़िता की सुरक्षा में तैनात महिला पुलिस कांस्टेबल का पीड़िता के साथ अस्पताल में सेल्फी लेने का मामला सामने आया है। इस मामले के सामने आने और सेल्फी के वायरल होने के बाद तीनों कांस्टेबलों को सस्पेंड कर दिया गया है। गौरतलब है कि कल इसी पीड़िता से मिलने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी पहुंचे थे। पीड़िता लखनऊ के किंग्स जार्ज मेडिकल कॉलेज में भर्ती है। जहाँ उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
इससे पहले पीडिता से मिलने पहुंचे योगी ने पुलिस से 24 घंटे के अन्दर आरोपियों को पकड़ने का आदेश दिया था। जिसके बाद इस मामले में दो लोगों को कल गिरफ्तार कर लिया गया। योगी ने पीड़िता को एक लाख रूपए की नगद मदद देने के साथ सरकारी खर्च पर इलाज़ कराने का ऐलान भी किया था। उनके साथ यूपी की महिला कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी भी पीड़िता का हाल जानने पहुंची थी।
गौरतलब है कि पीड़ित महिला लखनऊ के उस कैफे में काम करती हैं जिसे एसिड अटैक सर्वाइवर महिलाएं चलाती हैं। महिला ऊंचाहार के तवाईयाधनी गांव की रहने वाली हैं। 10 मार्च को वह अपने गांव गई थी क्योंकि वहां उसकी बेटी 10वीं की परीक्षा दे रही है। पीड़िता रायबरेली के ऊंचाहार रेलवे स्टेशन पर लखनऊ जाने के लिए गंगा-गोमती एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हुई थी। यात्रा के दौरान इस मामले में पकडे गए आरोपियों भोंदू सिंह व गुड्डू ने महिला को मोहनलालगंज स्टेशन पर जबरन एसिड पिला दिया। इसके बाद चारबाग रेलवे स्टेशन पर महिला को गंभीर हालत में उतारा कर इलाज के लिए भेजने के साथ जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी।