‘आखिरी वार हमने किया…’ ईरान ने साझा किया तबाही का पोस्टर, बेर्शेबा में मिसाइल हमले की झलक

0
9
Israel-Iran conflict
Israel-Iran conflict

ईरान और इजरायल के बीच चल रहे टकराव के बीच अब एक नई तस्वीर सामने आई है। जहां एक ओर अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों के बीच सीजफायर का दावा किया है, वहीं दूसरी ओर ईरान ने एक चौंकाने वाला पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर में दावा किया गया है कि ईरान ने ‘आखिरी वार’ कर दिया है, और साथ ही इजरायल के बेर्शेबा शहर में हुई भीषण तबाही को दर्शाने वाली तस्वीर साझा की गई है।

बेर्शेबा में खंडहर बनी इमारत

पोस्टर में जिस इमारत को दिखाया गया है, वह एक हाई-राइज रेजिडेंशियल बिल्डिंग है जो मिसाइल हमले के बाद पूरी तरह खंडहर में तब्दील हो चुकी है। ईरान ने इस तस्वीर के साथ संदेश दिया—”आखिरी वार हमने किया…”, जो सीधे तौर पर इजरायल को चुनौती की तरह देखा जा रहा है।

ईरानी मिसाइलों से भारी तबाही

तस्वीरें और वीडियो यह संकेत देते हैं कि ईरान ने बेर्शेबा में रिहायशी इलाकों को निशाना बनाते हुए बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया। रिपोर्ट्स के अनुसार, हमला इतना तीव्र था कि बिल्डिंग से आग और धुएं का विशाल गुबार उठता देखा गया।

हमले में 8 इजरायली नागरिकों की मौत की खबर

ईरानी मीडिया का कहना है कि अब ईरान और इजरायल के बीच संघर्षविराम लागू हो गया है, लेकिन इससे पहले ईरान ने एक और जोरदार मिसाइल अटैक किया था। इसमें 8 इजरायली नागरिकों की मौत की खबर है। बताया जा रहा है कि मिसाइल सीधे एक रिहायशी बिल्डिंग से टकराई, जिससे भारी जान-माल का नुकसान हुआ।

क्या यह ‘सीजफायर’ से पहले आखिरी चेतावनी थी?

इस घटनाक्रम ने एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है—क्या ईरान का यह पोस्टर और हमला, सीजफायर से पहले आखिरी सैन्य कार्रवाई थी या यह संघर्ष एक बार फिर उग्र रूप लेने वाला है?