कनाडा के विज्ञापन पर ट्रंप नाराज, चेतावनी—वापस नहीं लिया तो 10% अतिरिक्त शुल्क

0
0
कनाडा के विज्ञापन पर ट्रंप नाराज
कनाडा के विज्ञापन पर ट्रंप नाराज

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा के साथ चल रहे व्यापारिक तनाव को एक बार फिर तेज़ कर दिया है। मलेशिया रवाना होते समय एयर फोर्स वन से मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर ओंटारियो सरकार द्वारा चलाया जा रहा एंटी-टैरिफ टीवी विज्ञापन तुरंत नहीं रोका गया तो अमेरिका कनाडा से आने वाले उत्पादों पर 10% का अतिरिक्त शुल्क लगा देगा। यह विज्ञापन पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के कथनों का इस्तेमाल करते हुए ट्रंप की शुल्क नीति पर सवाल उठाता है, जिसे लेकर ट्रंप काफी खफा दिखाई दिए।

ट्रंप का बयान—“जाली और शत्रुतापूर्ण प्रचार”

ट्रंप ने अपने प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर पोस्ट करते हुए इस विज्ञापन को “फर्जी, भ्रामक और शत्रुतापूर्ण” बताया। उनका कहना है कि यह विज्ञापन US-कनाडा व्यापार वार्ता के माहौल को खराब कर रहा है। विज्ञापन शुक्रवार को वर्ल्ड सीरीज़ के पहले मैच के दौरान प्रसारित हुआ था। बढ़ते विवाद को देखते हुए ओंटारियो के प्रीमियर डग फोर्ड ने कहा है कि सप्ताहांत के बाद विज्ञापन हटाया जाएगा। इसके बावजूद ट्रंप ने पोस्ट में लिखा—“ऐसा प्रसारण होने ही नहीं देना चाहिए था। तथ्यों को तोड़ा-मरोड़ा गया है, इसलिए मैं 10% अतिरिक्त शुल्क लगाने का आदेश दे रहा हूं।” हालांकि किस कानूनी प्रावधान के तहत यह शुल्क बढ़ेगा और किस वस्तु पर लागू होगा, इस बारे में व्हाइट हाउस ने अभी कोई औपचारिक जानकारी नहीं दी है।

पहले भी भारी टैरिफ लगा चुके हैं ट्रंप

ट्रंप प्रशासन पहले ही कनाडा पर कई उत्पादों पर भारी शुल्क लगा चुका है, जिससे कनाडाई अर्थव्यवस्था पर बड़ा असर पड़ा। कनाडाई प्रधानमंत्री मार्क कार्नी लगातार बातचीत के जरिए राहत की कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि कनाडा के कुल निर्यात का लगभग 75% हिस्सा अमेरिका जाता है। हर दिन करीब 3.6 अरब कनाडाई डॉलर की वस्तुएं और सेवाएं अमेरिका की सीमा पार करती हैं। इस समय कई कनाडाई उत्पादों पर 35% तक टैरिफ लागू है, जबकि स्टील और एल्युमिनियम पर यह 50% तक पहुंच चुका है। ऊर्जा उत्पादों पर फिलहाल 10% शुल्क है, हालांकि USMCA समझौते के तहत कई वस्तुएं अभी भी शुल्क-मुक्त श्रेणी में हैं।

रीगन के विचारों को तोड़ने-मरोड़ने का आरोप

ट्रंप का आरोप है कि विज्ञापन में रोनाल्ड रीगन की नीतियों को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है। वे और कार्नी दोनों मलेशिया में आसियान शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले हैं, लेकिन ट्रंप ने साफ किया कि उनकी कार्नी से मुलाकात का कोई कार्यक्रम तय नहीं है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह विवाद USMCA समझौते को प्रभावित कर सकता है। कनाडा का ऑटो, कृषि और ऊर्जा क्षेत्र पहले ही शुल्कों से दबाव में है। यदि ट्रंप अतिरिक्त टैरिफ लागू करते हैं तो कनाडा में महंगाई और बढ़ेगी और अमेरिकी बाजार में भी आयातित सामान महंगा हो जाएगा। विश्लेषकों के अनुसार, यह कदम “अमेरिका फर्स्ट” नीति का ही अगला चरण है, जो वैश्विक व्यापार संबंधों को झटका पहुंचा सकता है।