Thailand-Cambodia Ceasefire: ट्रंप की मौजूदगी में थाईलैंड और कंबोडिया ने संघर्ष विराम की अवधि बढ़ाने को लेकर जताई सहमति

0
0

Thailand-Cambodia Ceasefire: कुआलालंपुर, 26 अक्टूबर (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मौजूदगी में रविवार को थाईलैंड और कंबोडिया ने संघर्ष विराम समझौते की अवधि बढ़ाने से जुड़े दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए।

ट्रंप ने इस साल जुलाई में सीमा पर टकराव के कारण दर्जनों लोगों की मौत और हजारों लोगों के विस्थापित होने के बाद दोनों देशों पर शुल्क लगाने की चेतावनी देकर संघर्ष विराम में मदद की थी।

समझौते के पहले चरण के तहत थाईलैंड कंबोडिया के कैदियों को रिहा करेगा जबकि कंबोडिया भारी हथियारों को हटाना शुरू करेगा। क्षेत्रीय पर्यवेक्षक यह सुनिश्चित करने के लिए स्थिति की निगरानी करेंगे कि टकराव दोबारा शुरू न हो।

संघर्ष विराम समझौते की अवधि बढ़ाने के लिए आयोजित समारोह में ट्रंप ने कहा, “हमने कुछ ऐसा किया जिसके बारे में बहुत से लोगों का कहना था कि यह कर पाना संभव नहीं है।”

कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन मानेत ने इसे एक ऐतिहासिक दिन बताया जबकि थाईलैंड के प्रधानमंत्री एनुटिन चर्नविराकुल ने कहा कि समझौते से दीर्घकालिक शांति स्थापित होगी।

ट्रंप कुआलालंपुर में आयोजित दक्षिण एशियाई देशों के संघ (आसियान) के वार्षिक सम्मेलन में हिस्सा लेने मलेशिया आए हैं।

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच 800 किलोमीटर लंबी सीमा को लेकर दशकों से विवाद बना हुआ है, हालांकि इससे पहले दोनों देशों के बीच छिटपुट टकराव हुआ करता था।

यह खबर ‘भाषा’ समाचार एजेंसी से ऑटो-फीड के माध्यम से प्राप्त किया गया है। इसकी सामग्री के लिए APN News जिम्मेदार नहीं है।