अमेरिका के न्यूयॉर्क में आतंकी हमला हुआ है जिसके बाद पूरे शहर में अफरातफरी मच चुकी है। न्यूयॉर्क के लोअर मैनहटन में मंगलवार को एक ट्रक ड्राइवर ने साइकिल ट्रैक पर मौजूद लोगों को रौंद डाला। इस वारदात में 8 लोगों की मौत और 15 लोगों के घायल होने की बात सामने आ रही है।
बता दें कि यह घटना वेस्टसाइड हाइवे के पास हुई, जहां से स्टाइवेसंट हाइ स्कूल भी पास में है। हमले के समय स्कूल की छुट्टी का समय होने की वजह से रास्ते पर भीड़ थी। भीड़-भाड़ वाले समय में अचानक ट्रक साइकिल और पैदल लेन में लोगों को रौंदता हुआ आगे बढ़ने लगा। ट्रक ने अपनी चपेट में एक स्कूल बस को भी लिया जिसमें 3 बच्चे सवार थे।
अमेरिका के मैनहटन में हुए आतंकी हमले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की पहचान 29 साल के सैफुलो साइपोव नाम के शख्स के तौर पर हुई है। वह उजबेकिस्तान का है और वह उबर के लिए ड्राइवर के रूप में काम कर रहा था। हमले के बाद सैफुलो ने ट्रक के पास एक नोट छोड़ा था जिसमें उसने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के प्रति निष्ठा जाहिर की है, जिससे उसके आईएस का सदस्य होने की आशंका है।
अधिकारियों के मुताबिक, हमलावर ने ट्रक चैंबर्स स्ट्रीट की तरफ मुड़ा, जहां वह एक मिनी स्कूल बस से टकराया जिससे अंदर बैठे दो व्यस्क और दो बच्चे घायल हो गए। मरने वालों में 5 अर्जेंटीना और 1 बेल्जियन नागरिक है। आरोपी के पास से 2 नकली बंदूक भी बरामद हुई हैं। न्यूयॉर्क पुलिस ने इलाके को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। अमेरिका ने इसे आतंकी हमला करार दिया है।
इतना ही नहीं, प्रत्यक्षदर्शियों ने न्यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट को बताया कि उन्होंने हमलावर को लोगों पर ट्रक चढ़ाने के बाद जोर-जोर से ‘अल्लाहु अकबर‘ चिल्लाते हुए भी सुना।
घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए न्यूयॉर्क के मेयर ने इसे कायरतापूर्व आतंकी वारदात बताया है। उन्होंने इस हमले के पीछे किसी बड़ी साजिश की कम आशंका जताई है लेकिन इसके मानवता के खिलाफ क्रूर हमला जरूर बताया।
वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने हमले की निंदा करते हुए ट्वीट किया, ‘न्यूयॉर्क में एक बीमार किस्म के आदमी ने हमला किया, सुरक्षा एजेंसिया इसपर अपनी नजरें बनाए हुए हैं‘। ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘मीडिल ईस्ट में हराने के बाद अब ISIS को वापस नहीं आने देंगे और न ही अमेरिका में घुसने देंगे‘। राष्ट्रपति ट्रंप हमले में मारे गए लोगों के प्रति अपनी संवेदना भी जाहिर की है।
In NYC, looks like another attack by a very sick and deranged person. Law enforcement is following this closely. NOT IN THE U.S.A.!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) October 31, 2017
We must not allow ISIS to return, or enter, our country after defeating them in the Middle East and elsewhere. Enough!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) October 31, 2017
इसी के साथ भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी न्यूयॉर्क आतंकी हमले की आलोचना करते हुए ट्वीट किया है। मोदी ने कहा कि उनकी संवेदनाएं हमले में मारे गए लोगों के परिजनों के साथ हैं। उन्होंने घायलों के जल्दी स्वस्थ्य होने की कामना की। इस हमले में किसी भारतीय के हताहत होने की खबर नहीं है।
Strongly condemn the terror attack in New York City. My thoughts are with the families of the deceased & prayers with those injured.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 1, 2017
गौरतलब है कि यह घटना जिस स्थल पर हुई है वह 9/11 मेमोरियल से कुछ ही दूरी पर है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक 9/11 मेमोरियल के पास गोलीबारी भी हुई, हालांकि अभी तक गोलियों से किसी के मरने की खबर की पुष्टि नहीं हुई है।