Taiwan Earthquake: ताइवान में महसूस किए गए भूकंप के कई झटके, जमींदोज हो गई कई इमारतें; जापान में सुनामी की चेतावनी

ताइवान में भूकंप के बाद, जापान के मौसम विभाग ने सुनामी को लेकर एक सलाह जारी की है। एजेंसी ने कहा कि सुनामी की सबसे शुरुआती लहरें ताइवान से लगभग 110 किलोमीटर पूर्व में जापान के सबसे पश्चिमी द्वीप योनागुनी तक शाम करीब 4:10 बजे पहुंच सकती हैं।

0
251
why earthquake occurs: भूकंप से तबाही (फाइल फोटो)
why earthquake occurs: भूकंप से तबाही (फाइल फोटो)

Taiwan Earthquake: ताइवान में भीषण भूंकप के झटके महसूस किए गए हैं। यहां पिछले 24 घंटों में कई बार झटके महसूस किए गए हैं और इनकी तीव्रता हर बार बढ़ती जा रही है। शनिवार को जहां 6.5 तीव्रता का भूकंप आया था, वहीं रविवार को इनकी तीव्रता 7.2 मापी गई। जानकारी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र यूजिंग प्रांत है। भूकंप से मची भारी तबाही के फोटो-वीडियो सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि तेज झटके की वजह से कई इमारतें जमींदोज हो गई हैं। आधिकारिकतौर पर सरकार कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है।

यहां देखिये फोटो-वीडियो:

जब जमींदोज हो गई इमारत

सड़कों पर आई मोटी-मोटी दरारें

ऑफिस में कर्मचारी काम कर रहे थे, अचानक हिलने लगी धरती…

Taiwan Earthquake: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

बता दें कि ताइवान में भूकंप के बाद, जापान के मौसम विभाग ने सुनामी को लेकर एक सलाह जारी की है। एजेंसी ने कहा कि सुनामी की सबसे शुरुआती लहरें ताइवान से लगभग 110 किलोमीटर पूर्व में जापान के सबसे पश्चिमी द्वीप योनागुनी तक शाम करीब 4:10 बजे पहुंच सकती हैं। मौसम विभाग के अधिकारियों ने उन क्षेत्रों के निवासियों से समुद्र तट से दूर रहने का आग्रह किया है। ताइवान का ताइतुंग काउंटी शनिवार रात 6.4 भूकंप की चपेट में आ गया था और तब से कई झटके महसूस कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here