
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की स्थिति को लेकर रहस्य लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते तीन सप्ताह से उनके परिवार और करीबी लोगों को उनकी सेहत या हालात के बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। इसी बीच पाकिस्तान के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और जापानी मीडिया में इमरान खान की जेल में मौत होने की खबरें तेजी से वायरल हैं। हालात इतने गंभीर हो चुके हैं कि पाकिस्तान सरकार ने शाम साढ़े पांच बजे नेशनल असेंबली की आकस्मिक बैठक बुला ली है, जिससे किसी बड़े घटनाक्रम का संदेह बढ़ रहा है। इसी परिदृश्य में जब खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी गुरुवार को अडियाला जेल में इमरान से मिलने पहुँचे, तो उन्हें अंदर जाने की अनुमति ही नहीं दी गई।
जेल के बाहर धरने पर बैठे CM सोहेल अफरीदी
खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी का कहना है कि जेल प्रशासन ने उन्हें इमरान खान से मिलने नहीं दिया, जिसके बाद वह वहीं जेल परिसर के बाहर धरने पर बैठ गए। इमरान खान की मौत से जुड़ी अफवाहें पिछले कई दिनों से पाकिस्तान से अंतरराष्ट्रीय मीडिया तक चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं। बता दें कि KPK में इमरान खान की पार्टी पीटीआई की सरकार है और सोहेल अफरीदी उनकी पार्टी के एकमात्र मुख्यमंत्री हैं। इसके बावजूद शहबाज शरीफ सरकार ने उन्हें भी मुलाकात से रोक कर स्थिति को और संदिग्ध बना दिया है।
मुनीर पर इमरान की हत्या का आरोप जारी
इमरान खान का परिवार और PTI समर्थक लगातार प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर पर आरोप लगा रहे हैं कि इमरान की जेल में ही हत्या करवाई गई है। इमरान खान के समर्थक दिन-प्रतिदिन बड़ी संख्या में अडियाला जेल के बाहर इकट्ठे होकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, और अब यह आंदोलन धीरे-धीरे पाकिस्तान के अन्य शहरों तक भी फैलने लगा है।








