शुक्रवार को जॉर्डन की राजधानी अम्मान का दौरा करने के बाद पीएम मोदी शनिवार को फिलिस्तीन के रामाल्लाह पहुंचे। यह उनके त्रिदेशों के दौरे का दूसरा पड़ाव है। गौरतलब है कि पीएम मोदी फिलिस्तीन जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। इस दौरान फिलिस्तीन के राष्ट्रपति अब्बास ने मोदी का स्वागत किया और उन्हें फिलिस्तीन का ग्रैंड कॉलर भी प्रदान किया। इस दौरान पीएम मोदी ने रामाल्लाह में पूर्व राष्ट्रपति यासिर अराफात को श्रद्धांजलि भी दी। अराफात को श्रद्धांजलि देने के बाद मोदी मकबरे के पास स्थित अराफात संग्रहालय में भी गए।
In a special recognition of Prime Minister @narendramodi’s contribution to relations between India and Palestine, President Abbas conferred the Grand Collar of the State of Palestine on him after the conclusion of their bilateral meeting. pic.twitter.com/eRIndFg1aj
— PMO India (@PMOIndia) February 10, 2018
प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे को ऐतिहासिक माना जा रहा है क्योंकि यह दौरा इस बात के भ्रम को दूर कर सकता है कि मोदी के सत्ता में आने के बाद भारत ने फिलिस्तीन को लेकर अपनी पॉलिसी में कुछ बदलाव किए हैं। बता दे, साल 2017 में जब पीएम मोदी इजरायल गए थे तब वह फिलिस्तीन नहीं गए थे, जिस पर काफी आक्रोश जताया गया था।
The commendation reads “In recognition of his wise leadership and his lofty national and international stature, and in appreciation of his efforts to promote the historic relations between the State of Palestine and the Republic of India...’’ pic.twitter.com/C4pD3APfc3
— PMO India (@PMOIndia) February 10, 2018
मोदी की यह यात्रा इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि मोदी ने जॉर्डन से फिलिस्तीन तक की यात्रा चॉपर से की है। मोदी के लिए फिलिस्तीन दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। पीएम मोदी ने रामल्लाह पहुंचते के बाद अरबी भाषा में एक ट्वीट भी किया। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि फिलिस्तीन की इस ऐतिहासिक यात्रा से दोनों देशों के बीच सहयोग मजबूत होगा।
الوصول الى فلسطين .هذة زيارة تاريخية سوف تقود الى تعاون ثنائي اقوى. pic.twitter.com/NMCIjK8OMx
— Narendra Modi (@narendramodi) February 10, 2018