पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और PTI पार्टी के संस्थापक इमरान खान की हालत बिगड़ने और मौत की खबर सोशल मीडिया पर फैलते ही देशभर में हड़कंप मच गया। वायरल अफवाहों के बाद रावलपिंडी स्थित अदियाला जेल के बाहर PTI समर्थकों की भारी भीड़ जमा हो गई और उन्होंने इमरान की रिहाई की मांग करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। बढ़ते विवाद के बीच अब जेल प्रशासन का आधिकारिक बयान सामने आया है, जिसमें इन सभी दावों को खारिज कर दिया गया है।
जेल प्रशासन का बयान—सब अफवाहें, इमरान पूरी तरह सुरक्षित
अदियाला जेल अधिकारियों ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि इमरान खान की तबीयत या उनके जीवन को लेकर जो भी दावे किए जा रहे हैं, वे पूरी तरह झूठे और अफवाह आधारित हैं। जेल अधिकारियों ने कहा, “इमरान खान जेल में मौजूद हैं और उनकी सेहत बिल्कुल ठीक है। उनकी देखभाल में कोई कमी नहीं है और फैल रही खबरों का हकीकत से कोई संबंध नहीं है।”
समर्थकों की आशंका—इमरान को दूसरी जेल में शिफ्ट किया गया?
इन अफवाहों ने इमरान खान के समर्थकों की चिंता और बढ़ा दी है। PTI कार्यकर्ताओं का आरोप है कि इमरान को चुपचाप किसी दूसरी जेल में ले जाया गया है, जिसकी जानकारी उनके परिवार तक को नहीं दी जा रही। इसी को लेकर आज पेशावर में बड़ी रैली आयोजित करने की तैयारी है। वहीं खबर है कि खैबर पख्तूनख्वा के सीएम सोहेल अफरीदी और कुछ अन्य नेता आज अदियाला जेल जाकर इमरान खान से मुलाकात कर सकते हैं।
अफवाहों की वजह—बुशरा बीबी का पुराना दावा
गौरतलब है कि इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी भी एक समय जेल में बंद थीं और रिहा होने के बाद उन्होंने बड़ा आरोप लगाया था कि जनरल आसिम मुनीर जेल में इमरान को नुकसान पहुंचाने की साजिश रच रहे हैं। इसके बाद से ही इमरान की सुरक्षा को लेकर शंका और गहरी हो गई थी। अब सरकार की चुप्पी, इमरान को परिवार और वकीलों से न मिलने देना, और उनके ठिकाने को लेकर अनिश्चितता ने लोगों के सवाल और बढ़ा दिए हैं।









