PAK vs SL ASIA CUP 2025: पाकिस्तान-श्रीलंका के लिए ‘करो या मरो’ का मुकाबला ! जानें एशिया कप में किसका पलड़ा भारी

0
0

PAK vs SL ASIA CUP 2025: अबू धाबी क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को होने वाला पाकिस्तान और श्रीलंका का सुपर-4 मुकाबला एशिया कप 2025 का सबसे अहम मैच साबित हो सकता है। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए ‘करो या मरो’ जैसा है, क्योंकि हार का मतलब होगा फाइनल की राह लगभग बंद। वहीं जीतने वाली टीम खिताबी जंग में जगह बनाने की मजबूत दावेदार बन जाएगी।

पाकिस्तान बनाम श्रीलंका: एशिया कप हेड-टू-हेड

एशिया कप के इतिहास में पाकिस्तान और श्रीलंका कुल 18 बार आमने-सामने आए हैं। इनमें से 13 मैचों में श्रीलंका ने जीत दर्ज की है, जबकि पाकिस्तान सिर्फ 5 बार बाज़ी मार पाया है। आंकड़े साफ बताते हैं कि इस टूर्नामेंट में श्रीलंका का पलड़ा हमेशा भारी रहा है।

अब तक के नतीजे (वर्षवार):

  • 2023 – श्रीलंका ने 2 विकेट से जीत (DLS मेथड)
  • 2022 – श्रीलंका ने 23 रन से और 5 विकेट से जीत दर्ज की (T20I)
  • 2018 – दोनों टीमों के बीच कोई मुकाबला नहीं खेला गया
  • 2016 – पाकिस्तान ने 6 विकेट से जीत दर्ज की (T20I)
  • 2014 – श्रीलंका ने 12 रन और 5 विकेट से जीत हासिल की
  • 2012 – पाकिस्तान ने 6 विकेट से जीत दर्ज की
  • 2010 – श्रीलंका ने 16 रन से बाजी मारी
  • 2008 – श्रीलंका ने 64 रन से जीत हासिल की
  • 2004 – श्रीलंका ने 7 विकेट से जीत दर्ज की
  • 2000 – पाकिस्तान ने 7 विकेट और 39 रन से जीत दर्ज की
  • 1997 – श्रीलंका ने 15 रन से जीत दर्ज की
  • 1995 – श्रीलंका ने 5 विकेट से बाजी मारी
  • 1988 – श्रीलंका ने 5 विकेट से जीत दर्ज की
  • 1986 – पाकिस्तान ने 81 रन से जीत हासिल की, लेकिन दूसरी भिड़ंत में श्रीलंका ने 5 विकेट से बाज़ी मारी
  • 1984 – श्रीलंका ने 5 विकेट से जीत दर्ज की

इन नतीजों से साफ है कि पाकिस्तान को श्रीलंका के खिलाफ इस टूर्नामेंट में संघर्ष करना पड़ा है।

दोनों टीमों की स्थिति

इस बार भी दोनों टीमों की स्थिति कुछ अलग नहीं है। पाकिस्तान सुपर-4 में भारत के खिलाफ हार झेल चुका है और अब फाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए उसे हर हाल में जीत चाहिए। वहीं श्रीलंका को भी बांग्लादेश के खिलाफ शुरुआती हार से झटका लगा है और अब उसके सामने भी करो या मरो की स्थिति है।

एशिया कप में कुल सफलता

  • भारत – 8 खिताब (7 ODI, 1 T20I)
  • श्रीलंका – 6 खिताब (5 ODI, 1 T20I
  • पाकिस्तान – 2 खिताब (2 ODI)

दिलचस्प बात यह है कि श्रीलंका एशिया कप खेलने वाली सबसे नियमित टीम है। उसने अब तक 17 बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है। भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश ने 16-16 बार एशिया कप खेला है।

फाइनल की दौड़

28 सितंबर को होने वाले फाइनल में जगह बनाने के लिए पाकिस्तान और श्रीलंका को न सिर्फ जीत बल्कि बेहतर नेट रन रेट पर भी ध्यान देना होगा। अगर पाकिस्तान यह मुकाबला जीत जाता है और भारत अपने बाकी मैच जीत लेता है, तो एक बार फिर भारत-पाकिस्तान फाइनल देखने को मिल सकता है। दूसरी ओर, अगर श्रीलंका ने इतिहास को दोहराया, तो वह खिताब की प्रबल दावेदार बन जाएगी।