भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान जहां खामोश रहकर खुद को बेगुनाह साबित करने में लगा था, वहीं अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक लाइन में सारी तस्वीर साफ कर दी—”India did tit for tat!” ये महज़ तीन शब्द नहीं थे, ये वो कूटनीतिक तीर था जिसने पाकिस्तान की पीठ में सीधे चुभन पैदा कर दी। ये बयान ना सिर्फ भारत की कार्रवाई को समर्थन देता है, बल्कि ये भी बताता है कि अब वैश्विक ताकतें भी आतंकवाद के खिलाफ भारत के रवैये को जायज़ मान रही हैं।
व्हाइट हाउस से आई सीधी भाषा, बिना घुमा-फिराकर
ट्रंप जब कैमरों के सामने बोले, उनकी आवाज़ में वही सीधा अंदाज़ था जिसके लिए वो जाने जाते हैं। उन्होंने यह नहीं कहा कि भारत और पाकिस्तान को शांत रहना चाहिए। उन्होंने यह कहा कि भारत ने जैसा को तैसा किया। यानी, ट्रंप ने भारत की सर्जिकल स्ट्राइक को सिर्फ सही नहीं ठहराया, बल्कि खुले तौर पर सराहा।
पाकिस्तान का हाल? जैसे कोई कड़वा सच निगलना पड़ा हो
ट्रंप की ये टिप्पणी पाकिस्तान के लिए किसी सदमे से कम नहीं। पहले LOC पर भारत की सर्जिकल स्ट्राइक और अब अमेरिका से मिला खुला समर्थन—पाकिस्तानी हुकूमत की बौखलाहट अब छिप नहीं रही।
अब हालात कुछ यूं हैं:
- भारत – हमलावर और ठोस
- अमेरिका – भारत के साथ
- पाकिस्तान – घबराया और तिलमिलाया
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “मैं दोनों देशों को जानता हूं, लेकिन अब ये बंद होना चाहिए।” उनका इशारा साफ था—भारत ने जो किया, वो एक ज़रूरी जवाब था। और शायद पाकिस्तान के लिए अब खामोशी ही बेहतर विकल्प है।