मेलबर्न में फिर हिंदू मंदिर में तोड़फोड़; खालिस्तानी समर्थक नारे भी लिखे गए, 15 दिनों में तीसरी घटना

0
138
Australia Hindu Temple
Australia Hindu Temple

Australia Hindu Temple: ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में एक बार फिर हिन्दू मंदिर के तोड़े जाने की खबर सामने आई है। महज 15 दिनों में यह तीसरी बार है जब वहां हिन्दू मंदिर तोड़ा गया है। इसके साथ ही इस्कॉन मंदिर की दीवारों पर खालिस्तानी समर्थक नारे भी लिखे गए हैं। बता दें कि इसके पहले 17 जनवरी को विक्टोरिया के कैरम डाउन्स में ऐतिहासिक श्री शिव विष्णु मंदिर में तोड़-फोड़ की गई थी।

मेलबर्न में इस बार अल्बर्ट पार्क में स्थित हिंदू मंदिर तोड़ा गया है। इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस (ISKCON) मंदिर जिसे हरे कृष्ण मंदिर के नाम से भी जाना जाता है, यहां सोमवार 23 जनवरी की सुबह मंदिर में तोड़फोड़ और दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखे गए हैं।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 12 जनवरी को स्वामीनारायण मंदिर में भी ऐसी घटना सामने आई थी। खालिस्तानी समर्थकों पर तोड़फोड़ के आरोप लगाए गए थे। कहा गया था कि यह हमला तब किया जब तमिल हिंदू समुदाय द्वारा ‘तीन दिवसीय थाई पोंगल’ त्योहार के दौरान भक्त दर्शन के लिए गए थे।

पेज अपडेट जारी है…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here