Nepal Plane Crash: नेपाल में बीते रविवार को यति एयरलाइंस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद प्रशासन राहत और बचाव कार्य में सक्रिय हो गया था।जानकारी के अनुसार हस हादसे में किसी के भी जीवित होने की जानकारी नहीं है।नेपाली सेना के प्रवक्ता कृष्ण प्रसाद भंडारी ने बताया कि वितान हादसे में कोई भी जीवित नहीं बचा।हालांकि सोमवार तड़के से दोबारा सर्च ऑपरेशन शुरू हो चुका है।
इस पूरे मामले को देखते हुए नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने मंत्रिपरिषद की एक आपात बैठक बुलाई।इसके साथ-साथ गृह मंत्रालय, सुरक्षा कर्मचारियों और सभी सरकारी एजेंसियों को तत्काल बचाव और राहत अभियान चलाने के निर्देश भी दिए।

Nepal Plane Crash: कल हुआ था हादसा
Nepal Plane Crash: मालूम हो कि यति एयरलाइंस का दो इंजन वाला एटीआर-72 बीते रविवार राजधानी काठमांडू से पोखरा जाने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।जिसमें करीब 68 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि 4 अभी भी लापता हैं।जानकारी के अनुसार विमान में 72 लोग सवार थे।टर्बोप्रॉप एटीआर- 72 लैंडिंग होने से कुछ समय पहले ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया।इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है।जिसमें इस बात का दावा किया जा रहा है कि विमान में सवार एक भारतीय युवकों ने घटना से ठीक पहले फेसबुक पर खुद को लाइव किया था।ऐसे में विमान हादसा भी कैमरे में कैद हो गया।
संबंधित खबरें
- Nepal Plane Crash: हादसे में मारे गए लोगों के घर पसरा मातम, सीएम योगी ने जताई संवदेना
- नेपाल विमान हादसा: अब तक 68 शव बरामद, अंधेरा होने की वजह से रुका रेस्क्यू ऑपरेशन