अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में गुरुवार (2 अक्टूबर) को बड़ा हादसा हुआ। लॉस एंजिल्स स्थित शेवरॉन की एल-सेगुंडो रिफाइनरी, जो पश्चिमी तट की सबसे बड़ी रिफाइनरियों में गिनी जाती है, अचानक आग की चपेट में आ गई। आग इतनी तेज थी कि पूरे इलाके में धुएं का गुबार छा गया और लोगों में दहशत फैल गई। सोशल मीडिया पर सामने आए कई वीडियो में ऊंची-ऊंची लपटें साफ दिखाई दीं।
फायरब्रिगेड ने रोकी तबाही
घटना की सूचना मिलते ही फायरब्रिगेड की कई टीमें मौके पर पहुंचीं। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, लॉस एंजिल्स काउंटी की सुपरवाइजर होली मिशेल ने बताया कि आग पर नियंत्रण पा लिया गया है। उन्होंने कहा कि आग केवल रिफाइनरी के एक हिस्से तक ही सीमित रही, जिसकी वजह से बड़े पैमाने पर नुकसान टल गया। स्थानीय अधिकारियों ने भी पुष्टि की है कि आग फैलने से पहले ही उसे काबू में कर लिया गया। हालांकि आग लगने के कारणों की जांच अभी जारी है।
भारत और चीन में भी लगी थी आग
रिफाइनरी में आग लगने की घटनाएं केवल अमेरिका तक सीमित नहीं हैं। पिछले साल नवंबर 2024 में गुजरात के वडोदरा में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की रिफाइनरी में विस्फोट के बाद भीषण आग भड़क उठी थी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी। इसके दो दिन बाद मथुरा की रिफाइनरी में भी आग लगी थी। वहीं, इस साल जनवरी में चीन की सिनोपेक झेनहाई रिफाइनरी भी आग की चपेट में आ गई थी।