केन्या में भीषण बस हादसा: छुट्टियां मनाने गए 5 भारतीयों की मौत, 27 घायल

0
10

केन्या में एक भीषण सड़क दुर्घटना में कम से कम 5 भारतीय नागरिकों की जान चली गई, जबकि 25 से अधिक घायल हुए हैं। ये सभी नागरिक कतर में निवासरत भारतीय मूल के थे, जो केन्या में छुट्टियां मनाने आए थे। हादसा केन्या की न्यांदरुआ काउंटी में ओल जोरोरोक-नाकुरु रोड पर हुआ।

खाई में गिरी बस, 5 की मौत

‘द गल्फ टाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक, जिस बस में ये भारतीय पर्यटक यात्रा कर रहे थे, वह नियंत्रण से बाहर होकर एक गहरी खाई में गिर गई। बस में कुल 28 लोग सवार थे, जिनमें से दक्षिण भारत के कम से कम 5 पर्यटकों की मौके पर मौत हो गई। अभी मृतकों की औपचारिक पहचान नहीं हो सकी है।

भारतीय दूतावास ने की पुष्टि

केन्या की राजधानी नैरोबी में स्थित भारतीय उच्चायोग ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, “हम न्यांदरुआ में हुए इस दुखद हादसे से अत्यंत व्यथित हैं। हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं और हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।”

उच्चायोग की कांसुलर टीम मौके पर मौजूद है और स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर हरसंभव सहायता प्रदान कर रही है। राहत एवं बचाव कार्य तेज़ी से जारी है।

वहीं, दोहा स्थित भारतीय दूतावास ने भी ‘एक्स’ पर हादसे की जानकारी साझा करते हुए कहा, “हम न्यांदरुआ में ओल जोरोरोक-नाकुरु रोड पर हुए दुखद हादसे से बहुत दुखी हैं, जिसमें 5 भारतीयों की जान गई है।”

इसके अलावा, दोहा दूतावास ने एक अन्य एक्स पोस्ट में कहा है कि वह ICC, ICBF और अन्य भारतीय समुदाय संगठनों के संपर्क में है।

संपर्क के लिए हेल्पलाइन नंबर

भारतीय उच्चायोग ने आपातकालीन स्थिति के लिए संपर्क हेतु हेल्पलाइन नंबर भी साझा किया:

📞 +254 734916532 (HCI Nairobi)
📞 +974 55097295 (Doha Indian Embassy)

घायलों को केन्या के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। प्रशासन की ओर से राहत कार्य जारी है और स्थानीय अधिकारी घटनास्थल पर जांच में जुटे हैं।