Karachi Blast: पाकिस्तान की कराची यूनिवर्सिटी के बाहर आज अचानक एक वैन में ब्लास्ट हो गया है। बताया जा रहा है कि ब्लास्ट में 5 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, कई लोग इसमें घायल भी हुए हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह धमाका कराची यूनिवर्सिटी के कन्फ्यूशियस के पास खड़ी एक वैन में हुआ है। धमाके के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की जांच में जुट गई है।
Karachi Blast: विदेशी नागरिकों की हुई मौत
धमाके के समय उस वैन में 8 लोग मौजूद थे। बताया जा रहा है इस धमाके में पांच लोगों की जान चली गई है जिनमें चार चीनी नागरिक हैं। वहीं, तीन लोग घायल हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन घायलों में एक विदेशी नागरिक, एक रेंजर अधिकारी और एक सुरक्षा गार्ड शामिल है। घटना के तुरंत बाद बचाव दल और पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद पूरे इलाके को चारों ओर से घेर लिया गया है और लोगों को दूर जाने को कहा है। मामले पर जांच काफी सख्ती से की जा रही है।
Karachi Blast: विदेशी भाषा के सेंटर के पास हुआ धमाका
यह धमाका स्थानीय समय के मुताबिक 1.52 पर हुआ है। कराची यूनिवर्सिटी के कन्फ्यूशियस इंस्टीट्यूट (जहां चीन की भाषा सिखाई जाती थी) के पास एक वैन खड़ी थी, इस वैन में अचानक धमाका हो गया। बताया जा रहा है कि जिस वैन में धमाका हुआ वो चाइनीज इंस्टीट्यूट की थी। मारे गए लोगों में चीनी टीचर और ड्राईवर शामिल हैं। यह सभी Institute Of Business Administration (IBS) से लौट रहे थे।
Karachi Blast: मामले की हो रही जांच
रिपोर्ट्स के अनुसार धमाका गैस सिलेंडर फटने की वजह से हुआ है। हालांकि, पुलिस जांच में जुटी है कि यह धमाका मात्र एक दुर्घटना थी या कोई आतंकी साजिश। अब तक पुलिस अधिकारियों की ओर से धमाके का कारण अब तक नहीं बताया है। मामले को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी भी साझा नहीं की गई है।
संबंधित खबरें: