Joe Biden: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के निजी आवास पर एफबीआई ने छापेमारी की।जानकारी के अनुसार ये छापेमारी गोपनीय दस्तावेजों से जुड़ी हुई है।बाइडेन के डेलावेयर स्थित आवास की गई छापेमारी में किसी प्रकार के गोपनीय दस्तावेज बरामद हैं। बाइडेन अटाॅर्नी ने जारी बयान में कहा कि छापेमारी राष्ट्रपति बाइडेन के पूर्ण सहयोग से करीब साढ़े तीन घंटे तक चली।दरअसल बाइडेन पर आरोप है कि उन्होंने अपने निजी दफ्तर और घर पर कुछ गोपनीय दस्तावेज रखे हैं। ये दस्तावेज वर्ष 2009 से 2016 के बीच के बताए गए हैं। जिस दौरान वे उपराष्ट्रपति थे। अमेरिकी न्याय विभाग मामले की जांच कर रही है।

Joe Biden: 2009-2016 तक देश के उपराष्ट्रपति थे Biden
जानकारी के अनुसार साल 2009 से 2016 तक देश के उपराष्ट्रपति थे। हालांकि इन दस्तावेजों के विवरण और इसका मैटर अभी तक पता नहीं है।आरोप है कि इनका इस्तेमाल बाइडेन ने 2017-19 तक किया। इस दौरान वे पेंसिलवेनिया विश्वविद्यालय के मानद प्रोफेसर थे।
Joe Biden: ट्रम्प के घर भी मिल चुके हैं गोपनीय दस्तावेज
गौरतलब है कि इससे पूर्व अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फ्लोरिडा स्थित आवास से भी गोपनीय दस्तावेज बरामद किए गए थे। इनमें विदेशी सरकार की परमाणु क्षमता के बारे में जिक्र था।
संबंधित खबरें
- Peshawar की मस्जिद में आत्मघाती हमला, 25 की मौत, कई घायल
- Pakistan को बड़ा झटका, लगातार गिरती आर्थिक स्थिति के बीच IMF ने कर्ज देने से किया इनकार