इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की तबीयत को लेकर चिंता बढ़ गई है। उनके कार्यालय से जारी बयान के मुताबिक, नेतन्याहू की आंतों में सूजन की शिकायत सामने आई है, जिसका कारण कथित तौर पर खराब भोजन बताया जा रहा है। फिलहाल वे अपने आवास पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं और वहीं से कामकाज भी देख रहे हैं।
डॉक्टरों की टीम ने उनकी मेडिकल जांच की और उन्हें डिहाइड्रेशन की स्थिति से उबरने के लिए तरल पदार्थ दिए गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री की तबीयत अब स्थिर है, लेकिन चिकित्सकों की सलाह पर वे कुछ दिनों तक आराम करेंगे।
पहले भी रह चुकी है स्वास्थ्य से जुड़ी चुनौतियां
75 वर्षीय नेतन्याहू पहले भी कई बार स्वास्थ्य कारणों से चर्चा में रह चुके हैं। उनकी प्रोस्टेट सर्जरी हो चुकी है और 2023 में हार्ट से जुड़ी सर्जरी के बाद उन्हें पेसमेकर लगाया गया था। उस समय वे अस्थायी रूप से कार्यभार से दूर हो गए थे और न्याय मंत्री यारिव लेविन को कार्यवाहक प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
यहां गौर करने वाली बात यह भी है कि एक राष्ट्र प्रमुख को इस तरह से खराब भोजन कैसे परोसा गया, यह सवाल कई लोगों को हैरान कर रहा है।
मेडिकल रिपोर्ट में कहा गया था ‘पूरी तरह फिट’
जनवरी 2023 में नेतन्याहू की निजी चिकित्सा टीम द्वारा जारी एक मेडिकल रिपोर्ट में उन्हें ‘पूर्णतः स्वस्थ’ बताया गया था। उस रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि उनका पेसमेकर सामान्य रूप से कार्य कर रहा है। हालांकि यह कोई आधिकारिक सरकारी रिपोर्ट नहीं थी।
हमास के खिलाफ इजरायली हमले जारी
प्रधानमंत्री की तबीयत भले ही ठीक न हो, लेकिन हमास के खिलाफ इजरायल का सैन्य अभियान बदस्तूर जारी है। इजरायली डिफेंस फोर्सेस ने हाल ही में जानकारी दी है कि हमास के वरिष्ठ कमांडर बशर थाबेत को मार गिराया गया है। थाबेत हमास के हथियार निर्माण से जुड़े अनुसंधान एवं विकास का प्रमुख था।
इजरायली सेना ने बयान में बताया कि उन्होंने आतंकवादी ढांचे, सुरंगों और अन्य ठिकानों को नष्ट किया है। यह कार्रवाई हमास की सैन्य क्षमताओं को कमजोर करने के उद्देश्य से की जा रही है।