W,W,W,0,W,W…T20I में इंडोनेशियाई खिलाड़ी ने रचा इतिहास, एक ओवर में हैट्रिक सहित चटका दिए 5 विकेट, पहली बार हुआ ऐसा

0
1

T20 इंटरनेशनल (T20I) क्रिकेट में आमतौर पर अगर एक ओवर में दो या दो से अधिक विकेट गिरना भी बड़ी घटना मानी जाती है, लेकिन इंडोनेशिया और कंबोडिया के बीच खेले गए मुकाबले में ऐसा कारनामा देखने को मिला, जिसने क्रिकेट जगत को चौंका दिया। आज यानी मंगलवार (23 दिसंबर) को खेले गए इस T20I मैच में इंडोनेशिया के गेंदबाज गेडे प्रियांदना (Gede Priandana) ने एक ही ओवर में 5 विकेट लेकर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

Indonesia vs Cambodia 1st T20I: क्या रहा मैच का हाल ?

दरअसल, इंडोनेशिया और कंबोडिया के बीच 8 मैचों की T20I सीरीज की शुरुआत बाली में हुई। पहले मुकाबले में कंबोडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। इंडोनेशिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 167/5 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से धर्म केसमा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 68 गेंदों पर 110 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 6 छक्के शामिल रहे।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंबोडिया की टीम 14.3 ओवर में 104 रन पर सिमट चुकी थी, लेकिन असली रोमांच 16वें ओवर में देखने को मिला। इस ओवर में गेंदबाजी करने आए 28 वर्षीय गेडे प्रियांदना ने पहली तीन गेंदों पर लगातार विकेट लेकर हैट्रिक पूरी की। इसके बाद चौथी गेंद डॉट रही, लेकिन गेडे ने ओवर की पांचवीं और छठी गेंद (1 वाइड डालने के बाद) पर भी विकेट चटकाकर एक ओवर में कुल 5 विकेट अपने नाम कर लिए। बताते चलें कि 5 में से 4 बल्लेबाज बिना खाता खोले ही लौटे।

इस तरह T20I क्रिकेट के इतिहास में पहली बार किसी गेंदबाज ने एक ही ओवर में 5 विकेट लेने का अद्भुत कारनामा किया। इससे पहले पुरुष या महिला T20I क्रिकेट में कोई भी गेंदबाज यह उपलब्धि हासिल नहीं कर पाया था। गेडे प्रियांदना अब मेन्स और विमेंस T20I दोनों कैटेगरी में यह रिकॉर्ड बनाने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।

65 T20Is खेल चुका है ये नौजवान

गेडे प्रियांदना के T20I करियर पर नजर डालें तो वह एक उपयोगी ऑलराउंडर के रूप में उभरे हैं। बल्लेबाजी में उन्होंने 63 T20I मैचों की 60 पारियों में 1040 रन बनाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 65 नाबाद रहा है, जबकि औसत 19.62 और स्ट्राइक रेट 104.94 का है। उनके नाम 5 अर्धशतक, 103 चौके और 36 छक्के दर्ज हैं। वहीं गेंदबाजी में प्रियांदना ने 27 पारियों में 24 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/1, औसत 17.00 और इकोनॉमी 7.15 की रही है, जो उनकी प्रभावशाली गेंदबाजी को दर्शाता है।

इस ऐतिहासिक प्रदर्शन के साथ इंडोनेशियाई गेंदबाज ने T20 क्रिकेट के इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है और यह मैच लंबे समय तक याद रखा जाएगा।