IND vs AUS 4th T20I Highlights: अक्षर-सुंदर की अतिसुंदर गेंदबाजी ! भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 48 रनों से दी मात, सीरीज में 2-1 से बढ़त

0
0

IND vs AUS 4th T20I Highlights: भारत ने चौथे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 48 रनों से हराते हुए पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। क्वींसलैंड में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया। खासकर स्पिन गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को खूब छकाया। सबसे अधिक हैरान और प्रभावित किया भारत के स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर की 2 ओवर की स्पेल ने, जिसमें एक हैट्रिक का मौका भी आया। वहीं, अक्षर पटेल ने अपने ऑलराउन्ड खेल से पहले टीम को प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया और फिर गेंद से कंगारू मिडल ऑर्डर को अपनी फिरकी का जादू दिखाया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 167 रन बनाए। टीम इंडिया की ओर से शुभमन गिल ने 46 रन, जबकि अभिषेक शर्मा ने 28 रन बनाए। अंत में अक्षर पटेल ने नाबाद 21 रनों (11 गेंद) की तेज पारी खेलते हुए स्कोर को प्रतिस्पर्धी बनाया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टार स्पिनर्स नाथन एलिस और एडम जम्पा ने 3-3 विकेट हासिल किए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन भारतीय गेंदबाजों(खासकर अक्षर) ने मध्य ओवरों में जोरदार वापसी की। वहीं अंतिम ओवरों में वाशिंगटन सुंदर ने फिरकी का जादू चलाते हुए सिर्फ 8 गेंदों में 3 विकेट झटके और मेजबान टीम की सारी उम्मीद तोड़ दी। हालांकि वे अपनी हैट्रिक से चूक गए।

सुंदर के अलावा अक्षर पटेल ने 2 विकेट, शिवम दुबे ने 2, जबकि जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने 1-1 विकेट चटकाए।

ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 18.2 ओवर में 119 रन पर ऑलआउट हो गई। कप्तान मिचेल मार्श ने 30 रन की पारी खेली, लेकिन बाकी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने बहुत देर तक टिक नहीं पाए।

इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में बढ़त बना ली है, जबकि अक्षर पटेल को उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन (21* रन और 2 विकेट) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।