Men’s Hockey Asia Cup 2025: पुरुष हॉकी एशिया कप 2025 का आयोजन बिहार के राजगीर में होना है। टूर्नामेंट की शुरुआत 29 अगस्त से होगी, लेकिन टूर्नामेंट में पाकिस्तानी टीम का खेल पाना लगभग नामुमकिन नजर आ रहा है। बताते चलें कि वैसे तो भारत सरकार ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वीजा देने पर सहमति जता दी है, लेकिन पाकिस्तान हॉकी महासंघ ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए भारत यात्रा करने से साफ इनकार कर दिया है।
आयोजकों ने बांग्लादेश से किया संपर्क
इस स्थिति में आयोजकों ने बांग्लादेश हॉकी टीम से संपर्क किया है। हॉकी इंडिया के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि भारत सरकार पहले ही पाकिस्तान को वीजा देने के लिए तैयार है, लेकिन यदि वे आना नहीं चाहते तो यह उनकी जिम्मेदारी और इच्छा है। अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान की जगह बांग्लादेश को पहले ही आमंत्रित किया जा चुका है, लेकिन आधिकारिक पुष्टि के लिए अगले 2 दिनों (48 घंटों) तक इंतजार करना होगा।
बताते चलें कि हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव और गहरा हो गया था। इस घटना के बाद ही पाकिस्तान की भागीदारी पर सवाल खड़े हो गए थे। ऐसे में, अब यह लगभग तय माना जा रहा है कि पाकिस्तानी हॉकी टीम भारत नहीं आएगी और बांग्लादेश उनकी जगह लेगा।
ये 8 टीमें लेंगी हिस्सा
इस बार के एशिया कप में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी। इनमें भारत (मेजबान), चीन, जापान, मलेशिया, साउथ कोरिया, ओमान और चाइनीज ताइपे शामिल हैं। अगर पाकिस्तान पीछे हटता है तो उसकी जगह बांग्लादेश को खेलने का मौका मिल सकता है।