ट्रंप की टैरिफ धमकी के बीच चीन ने बढ़ाया भारत से ‘दोस्ती’ का हाथ, विदेश मंत्री वांग यी करेंगे अजीत डोभाल से मुलाकात

0
4
ट्रंप की टैरिफ धमकियों के बीच चीन ने बढ़ाया भारत की ओर 'दोस्ती' का हाथ!
ट्रंप की टैरिफ धमकियों के बीच चीन ने बढ़ाया भारत की ओर 'दोस्ती' का हाथ!

अमेरिका द्वारा भारत पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने के बाद अंतरराष्ट्रीय कूटनीति में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में चीन के विदेश मंत्री वांग यी अगले हफ्ते भारत आएंगे और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल से मुलाकात करेंगे। विशेषज्ञ मानते हैं कि यह यात्रा बदलते वैश्विक समीकरणों की ओर एक बड़ा संकेत है।

उधर, विदेश मंत्री एस. जयशंकर 21 अगस्त को रूस की यात्रा पर जाएंगे। अमेरिका के साथ बढ़ते तनाव के बीच भारत का रूस और चीन के साथ एकसाथ नजदीक आना वॉशिंगटन के लिए चिंता का विषय बन रहा है।

भारत-चीन की बढ़ती नजदीकी से अमेरिका की बेचैनी

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में भारत को चेतावनी देते हुए रूस से कच्चा तेल आयात बंद करने की मांग की थी। भारत ने इस पर सख्त प्रतिक्रिया दी, जिसके बाद अमेरिका ने पाकिस्तान को अपने पक्ष में लाने की कोशिश तेज कर दी। वहीं, भारत रूस और चीन के साथ रणनीतिक साझेदारी को मजबूती देने में जुटा है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि अगले हफ्ते नई दिल्ली से कोई बड़ा निर्णय सामने आ सकता है।

SCO शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे पीएम मोदी

लद्दाख के गलवान घाटी में 2020 की झड़प के बाद से भारत और चीन के रिश्तों में तनाव बना हुआ था, लेकिन अब बातचीत के संकेत मिल रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने के अंत में चीन के तियानजिन में 31 अगस्त से 1 सितंबर तक होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे, जहां रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी मौजूद रहेंगे।

भारत का विशाल बाजार और वैश्विक प्रभाव चीन के लिए अहम है, और यही कारण है कि दोनों देशों के रिश्तों में संभावित सुधार अमेरिका के लिए चिंता का कारण है। पीएम मोदी आखिरी बार जून 2018 में SCO सम्मेलन के लिए चीन गए थे, जबकि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग अक्टूबर 2019 में भारत आए थे।

डोभाल-पुतिन मुलाकात ने बढ़ाई चर्चा

ट्रंप के 25% टैरिफ ऐलान के सिर्फ एक दिन बाद अजीत डोभाल ने मॉस्को में रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की। इस दौरान क्षेत्रीय सुरक्षा, रक्षा सहयोग और उच्च-स्तरीय बैठकों की तैयारियों पर चर्चा हुई। हाल ही में डोभाल ने संकेत दिया था कि पुतिन जल्द ही भारत का दौरा करेंगे।