Nepal Gen-Z Protest: सुशीला कार्की होंगी अंतरिम पीएम, सेना के साथ मिलकर होगा देश का पुनर्निर्माण

0
0
Nepal Gen-Z Protest
Nepal Gen-Z Protest

नेपाल में जेन-जी युवा संगठन ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा ऐलान किया है। संगठन ने कहा कि पूरे देश में सफाई समितियां बनाई जाएंगी और सेना के समन्वय में नए नेपाल के निर्माण में सभी नागरिक सक्रिय रूप से योगदान देंगे। साथ ही, संगठन ने अंतरिम प्रधानमंत्री पद के लिए सुशीला कार्की को सर्वश्रेष्ठ विकल्प बताया है।

सुशीला कार्की का अनुभव

पूर्व चीफ जस्टिस सुशीला कार्की को उनकी न्यायिक पृष्ठभूमि और अनुभव के चलते प्रधानमंत्री पद के लिए उपयुक्त माना जा रहा है। जेन-जी युवा संगठन ने कहा कि देश के पुनर्निर्माण और नागरिक-सैन्य समन्वय के तहत यह काम सुचारु रूप से होगा। संगठन ने आश्वस्त किया कि युवा और नेपाली नागरिक मिलकर देश के निर्माण में योगदान देंगे।

वॉचडॉग की भूमिका निभाएंगे जेन-जी

जेन-जी आंदोलन के प्रतिनिधियों ने यह भी स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य सरकार को निगरानी में रखना है, संविधान को खत्म करना नहीं। संगठन चाहते हैं कि संवैधानिक सुधारों के माध्यम से जनता के हितों की रक्षा हो।

6 महीने में चुनाव

जेन-जी ने यह घोषणा भी की कि सुशीला कार्की अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में कार्य करेंगी और अगले छह महीने के भीतर देश में आम चुनाव आयोजित किए जाएंगे। इस चुनाव के जरिए जेन-जी और नेपाली जनता के चयनित प्रधानमंत्री को चुना जाएगा।

नेपाल पुलिस की अपील

नेपाल पुलिस ने आम जनता से आग्रह किया है कि आंदोलन के दौरान लूटे गए हथियार, वर्दी, वाहन या अन्य सामग्रियों को पुलिस या संबंधित सुरक्षा निकायों को लौटाया जाए। पुलिस ने इस संदर्भ में टोल-फ्री नंबर और जिला पुलिस कार्यालय से संपर्क करने का तरीका भी बताया। साथ ही, पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे इन सामग्रियों का दुरुपयोग न करें और उपलब्ध जानकारी साझा करें।

विरोध प्रदर्शन में अब तक 34 मौतें

नेपाल स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देशभर में विरोध प्रदर्शन के दौरान अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 1,338 लोग विभिन्न अस्पतालों में इलाजाधीन हैं।