Baba Vanga Predictions: बुल्गारिया की रहस्यवादी बाबा वंगा की भविष्यवाणियों पर हमेशा चर्चा होती रहती है। इस बार की इनकी भविष्यवाणी ने भारत के लोगों की चिंता बढ़ा दी है। बाबा वंगा की भविष्यवाणी के मुताबिक, इस साल भारत में एक गंभीर संकट आने वाला है, जिससे देश में अकाल जैसी स्थिति पैदा हो सकती है।
आपको बता दें दुनिया के प्रसिद्ध भविष्यवक्ताओं में बुल्गारिया की बाबा वंगा भी शामिल हैं। बाबा वंगा को उनकी भविष्यवाणियों के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है। बाबा ने 2022 के लिए पहले भी कई भविष्यवाणियां की थीं, जिनमें से अब तक 2 सच हो चुकी हैं। इस आधार पर अगर इनकी हालिया भारत के लिए भविष्यवाणी की बात करें तो वह भारतीयों के लिए चिंताजनक है।

Baba Vanga Predictions: 12 साल की उम्र में खो दी थी अपनी आंखों की रोशनी
मिली जानकारी के अनुसार, बाबा वंगा का जन्म बुल्गारिया में वर्ष 1911 में हुआ था। वेन्जेलिया पांडेवा दिमित्रोवा में जन्मी बाबा वंगा बुल्गारिया के गांव स्ट्रुमिका में पली बढ़ीं। वे अपनी भविष्यवाणी के लिए जानी जाती रही हैं। बताया जाता है कि मात्र 12 साल की उम्र में उनकी दोनों आंखों की रोशनी चली गई थी। बाबा वंगा के अनुसार, उनकी आंखों की रोशनी जाने के बाद उनको भविष्यवाणी करने की शक्ति मिली।
बाबा वंगा की भविष्यवाणियां लोगों की चिंता भी बढ़ाने वाली होती हैं। बाबा वंगा ने कहा था कि 5079 में दुनिया खत्म हो जाएगी। बाबा वंगा की भविष्यवाणियों को हर साल जनवरी में सार्वजनिक किया जाता है।
कई भविष्यवाणियां हो चुकी हैं सच
बुल्गारिया की बाबा वंगा की भविष्यवाणियां कई बार सच भी साबित हो चुकी हैं। रिपोर्ट्स की मानें, तो बाबा वंगा ने अमेरिका में आतंकी संगठन अलकायदा के 9/11 हमले, बराक ओबामा के राष्ट्रपति बनने, 2004 में सुनामी आने समेत कई भविष्यवाणियां की थीं। बाबा वंगा ने भविष्यवाणी की थी कि स्टील बर्ड्स के हमले से अमेरिकी भाई गिरेंगे और निर्दोष लोगों का खून बहेगा। इसको न्यूयॉर्क में 9/11 के आतंकवादी हमले की भविष्यवाणी माना जाता है। बाबा वेंगा ने 2017 तक यूरोप के ‘अस्तित्व’ को खत्म होने की भविष्यवाणी की थी जिसे ब्रेक्सिट से जोड़ते हैं। बता दें कि बाबा वंगा ने बराक ओबामा को लेकर सबसे सही भविष्यवाणी की थी। उन्होंने कहा था कि अमेरिका का 44वां राष्ट्रपति अश्वेत होगा जो सच साबित हुई।
कुछ भविष्यवाणियां जो नहीं हुईं सच
हालांकि, ऐसा नहीं है कि बाबा वंगा ने जो कुछ कहा वह सब सच हो गया। उन्होंने दावा किया कि वर्ष 2016 में यूरोप में एक बड़ा युद्ध होगा, जो पूरे महाद्वीप को हमेशा के लिए समाप्त कर देगा। उन्होंने यह भविष्यवाणी भी की थी कि वर्ष 2010 से 2014 तक विश्व में भीषण परमाणु युद्ध होगा, जिससे विश्व के एक बड़े हिस्से का सफाया हो जाएगा। उनकी ये भविष्यवाणी सच साबित नहीं हो सकी।
यह भी पढ़ेंः