AUS-A Women vs IND-A Women: अनिका के 90+ पर भारी पड़ा यास्तिका का अर्धशतक ! भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराया

0
34

AUS-A Women vs IND-A Women 1st ODI: अनिका के 90+ पर भारी पड़ा यास्तिका का अर्धशतक ! भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हरायाऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में खेले गए पहले अनऑफिशियल वनडे में भारत ए महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया ए महिला क्रिकेट टीम को चार मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 3 विकेट से हराकर विजयी शुरुआत की। आज यानी बुधवार (13 अगस्त) को खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.5 ओवर में 214 रन बनाए, जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 42वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर 1-0 की बढ़त बना ली।

ऑस्ट्रेलिया की पारी: लीरॉयड-ट्रेनामैन का अर्धशतक, भारत के लिए राधा ने झटके 3 विकेट

मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और शुरुआती तीन विकेट 10 ओवर से पहले गिर गए। मिडिल ऑर्डर में अनिका लीरॉयड ने 90 गेंदों पर 92 रन और रेचल ट्रेनामैन ने 62 गेंदों पर 51 रन की पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। भारत की तरफ से राधा यादव ने 3 विकेट झटके, जबकि तितास साधु और मिन्नू मनी ने 2-2 सफलता हासिल की।

भारत की पारी: यास्तिका का अर्धशतक, सभी के योगदान दिलाई जीत

216 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए यास्तिका भाटिया (70 गेंदों पर 59 रन) और शैफाली वर्मा (31 गेंदों पर 36 रन) ने मजबूत शुरुआत दिलाई। मिडिल ऑर्डर में धारा गुज्जर ने 31 रन जोड़े। इसके बाद राघवी बिष्ट (नाबाद 25) और राधा यादव (19 रन) ने सूझबूझ भरी साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिलाई। इस इनिंग में ऑस्ट्रेलिया की ओर से लूसी हैमिल्टन और एला हावर्ड ने 2-2 विकेट लिए।

टी20 सीरीज 3-0 से हारने के बाद टीम इंडिया के पास वनडे में वापसी करने का अच्छा मौका है. अब सीरीज पर कब्जे के लिए भारत को आगामी 3 वनडे में से 2 में जीत दर्ज करनी होगी। दोनों टीमों के बीच शुक्रवार (15 अगस्त) को इसी मैदान पर फिर भिड़ंत होगी।