
US Women Diplomats Video: वर्तमान समय में पुरुषों की तरह ही महिलाएं भी ड्राइविंग कर रही है। ट्रेन से लेकर ऑटो, बस तक सभी वाहन महिलाएं भी चला रही है। मगर इन दिनों दिल्ली की सड़कों पर ऑटो चलाते हुए ऐसी महिलाएं देखी जा सकती है जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चर्चा का विषय बना हुआ है। अब सवाल ये उठता है कि आखिर इस वीडियो में ऐसा क्या खास है कि वह इंटरनेट की दुनिया में सुर्खियां बटौर रहा है।

दरअसल, दिल्ली में ऑटो चलाने वाली ये चारों महिलाएं भारतीय नहीं अमेरिकी है जो अमेरिका से यहां आकर ऑटो रिक्शा चला रही है। मगर सवाल ये है कि अमेरिका से इतनी दूर भारत आकर ऑटो चलाने की आखिर इन औरतों को क्या जरूरत है तो आइए बताते हैं आपको हमारी इस रिपोर्ट के जरिए। वायरल हो रहे इस वीडियो की असल सच्चाई हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताते हैं…

US Women Diplomats Video: क्या है पूरा मामला?
दरअसल, ये महिलाएं अमेरिकी राजनयिक है। जो अपने निजी ऑटो के साथ दिल्ली की सड़कों पर उतरी हैं। ये भारतीय संस्कृति से पूरी तरह से रूबरू होना चाहती हैं। यही कारण है कि ये महिला राजनयिक ऑटो रिक्शा चला रही है। अपने महंगे वाहनों को छोड़कर एनएल मेसन, रूथ होल्म्बर्ग, शरीन जे किटरमैन और जेनिफर बायवाटर्स ने अपने सभी कामों के लिए खुद ऑटो ड्राइव करके ये सफर करना पसंद करती हैं। वह ना सिर्फ अपने मजे के लिए बल्कि लोगों के सामने एक मिसाल पेश करने के लिए भी उन्होंने पब्लिक ट्रांसपोर्ट से आने-जाने का फैसला किया।
ये वीडियो इंटरनेट की दुनिया के पॉपुलर प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर शेयर किया गया है। इस वीडियो को न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने शेयर किया है। वीडियो में राजनयिकों ने न्यूज़ एजेंसी से बात करते हुए बताया कि वह परिवहन के अलग-अलग तरीके सीख रही है। एनएल मेसन ने बताया कि उन्हें वाहनों से काफी लगाव है। पाकिस्तान में बख्तरबंद वाहनों में सफर के दौरान उनका मन ऑटो में बैठने का होता था।
भारत में आने पर उन्हें ऑटो खरीदने का सुनहरा मौका मिला। उन्होंने बताया कि ऑटो- रिक्शा चलाना सीखना भी नया अनुभव रहा। उनका कहना है कि उन्हें जोखिम उठाने से डर नहीं लगता औऱ वह अक्सर कुछ नया सीखना चाहती है।
बता दें कि ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। वहीं, कई यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट्स भी किए हैं।
यह भी पढ़ें:
- मेरा दिल ये पुकारे… गाने पर शख्स ने उतारी पाकिस्तानी लड़की की नकल, डांस का शानदार VIDEO वायरल
- राशन कार्ड पर दत्ता की जगह ‘कुत्ता’ लिखा तो…मच गया बवाल, अधिकारी के सामने ही भौंकने लगा शख्स, Video हो रहा Viral