Tag: vir das statement
‘I come from two Indias’ विवाद के बाद Vir Das बोले-...
Vir Das हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर 'I come from two Indias' वीडियो अपलोड करने के बाद विवादों में घिर गये थे। इस विवाद के बाद पहली बार मीडिया से बातचीत में वीर दास ने कहा कि वे अपने देश के नाम लव लेटर लिखना जारी रखेंगे। मालूम हो कि लगभग सात मिनट के वीडियो में वीर दास भारत के भीतर के अंतर्विरोधों के बारे में करते दिखे। उन्होंने देश के कई मुद्दों को लेकर बात की।