Tag: Soniya Gandhi
खड़गे की राह के रोड़े, क्या कांग्रेस को मिलेगी संजीवनी
मल्लिकार्जुन खड़गे के चुनाव जीतने से कांग्रेस को एक उम्मीद जगी है - बेहतर भविष्य की….पार्टी को एकजुट करने की ….अपनी खोइ जमीन वापस पाने की। लेकिन नए नवेले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की राह में रोड़े कम नहीं हैं। भविष्य में मल्लिकार्जुन खड़गे यदि एक एक कर इन मुश्किलों को दूर कर पाएं तो उनके साथ साथ , कांग्रेस पार्टी के लिए यह चीज संजीवनी का काम करेगी।