Tag: kisan vijay diwas
Farm Laws की वापसी के बाद Congress देशभर में मनाएगी ‘किसान...
Farm laws की वापसी के बाद कांग्रेस कल देशभर में 'किसान विजय दिवस' मनाएगी। कांग्रेस ने अपनी राज्य इकाइयों से किसान विजय रैलियां/किसान विजय सभा आयोजित करने को कहा है। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी न कहा कि आज 700 से अधिक किसान परिवारों, जिनके सदस्यों ने न्याय के लिए इस संघर्ष में अपने प्राणों की आहुति दी, का बलिदान रंग लाया है। आज सत्य, न्याय और अहिंसा की जीत हुई है।