Tag: kashmiri pandits news
शोपियां में कश्मीरी पंडित की हत्या, फिर टारगेट किलिंग से सहमी...
Targeted killing: दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के चौधरी गुंड इलाके में शनिवार को आतंकियों ने एक कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या कर दी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों ने चौधरी गुंड शोपियां निवासी तारक नाथ भट के पुत्र पंडित पोरन कृष्ण भट के रूप में पहचाने जाने वाले एक कश्मीरी पंडित पर उनके आवास पर करीब से गोलीबारी की।