Tag: kangana ranaut mob
किसानों के घेरे से बाहर निकलने के बाद बोलीं अभिनेत्री Kangana...
Bollywood Actress Kangana Ranaut पिछले कई दिनों से विवादों में घिरी हैं। पिछले दिनों कंगना रनौत ने देश की आजादी, महात्मा गांधी और किसानों पर विवादास्पद टिप्पणी की थी। अब कंगना की टिप्पणियों से नाराज कुछ किसानों ने पंजाब के रोपड़ में उनका काफिला रोक लिया है और इसके बाद वहां से अभिनेत्री तभी रवाना हो पाईं जब उन्होंने किसानों से माफी मांगी। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना का काफिला रोके जाने की वजह से चंडीगढ़-उना हाइवे पर लंबा जाम भी लग गया। कंगना से नाराज किसानों का कहना था कि अभिनेत्री ने किसानों को खालिस्तानी आतंकवादी कहा था।