Tag: giphy
Facebook ने नहीं दी Giphy के अधिग्रहण से जुड़ी जानकारी, लगा...
ब्रिटेन के कॉम्पटीशन वॉच डॉग ने बुधवार को कहा कि उसने फेसबुक पर एनिमेटेड ग्राफिक्स स्टार्टअप Giphy के अधिग्रहण से जुड़ी जानकारी देने में विफल रहने के लिए 500 करोड़ से अधिक का जुर्माना लगाया है। समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक कॉम्पटीशन और मार्केट अथॉरिटी ने कहा कि पिछले साल खरीद के संबंध में "जानबूझकर सभी आवश्यक जानकारी की रिपोर्ट करने से इनकार करने" के लिए 515 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है।