Tag: EC Members On New Admission Process Of DU
Delhi University: दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए अब देना होगा...
दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) में 2022-23 सत्र के लिए प्रवेश Central University Common Entrance Test (CUCET) या Delhi University Common Entrance Test (DUCET) के माध्यम से ही होगा। दिल्ली विश्वविद्यालय के कार्यकारी परिषद ने 17 दिसंबर को एक नोटिस जारी कर के DU Admission में इस बदलाव की सूचना दी। जल्द ही DU, CUCET और DUCET के माध्यम से होने वाले प्रवेश से जुड़े सभी दिशा-निर्देशों का एक सेट जारी करेगा। अब DU का सपना देखने वाले छात्रों को High Cut Off की वजह से निराश होने की जरुरत नहीं हैं, सभी छात्रों के लिए यह निर्णय एक बहुत ही सुनहरा मौका साबित हो सकता है।