Tag: cm rosaiah
Andhra Pradesh के पूर्व मुख्यमंत्री K Rosaiah का निधन
Andhra Pradesh के पूर्व मुख्यमंत्री K Rosaiah का शनिवार को निधन हो गया। वह 88 वर्ष के थे। कोनिजेती रोसैया, जिन्होंने तमिलनाडु के राज्यपाल के रूप में भी कार्य किया, ने आज सुबह हैदराबाद में अंतिम सांस ली। अस्पताल प्रशासन ने कहा कि कोनिजेती रोसैया को आज सुबह हैदराबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया। सुबह 8.20 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।