Tag: amar shaheed bhagwan birsa munda
Bhopal में PM Narendra Modi बोले- पद्म पुरस्कार लेने जब जनजातीय...
प्रधानमंत्री Narendra Modi 15 नवंबर को आदिवासी सम्मेलन ‘Janjatiya Gaurav Divas’ में भाग लेने के लिए मध्य प्रदेश के भोपाल में हैं। PM Narendra Modi 'जनजातीय गौरव दिवस’ के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं। भोपाल में विपक्षियों पर वार करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ''मैं देख रहा था कि कैसे कुछ राजनीतिक दलों ने आदिवासी समाज को सभी सुविधाओं से वंचित रखा। सभी मुद्दों से निजात दिलाने के लिए वोट मांगे गए। वे सत्ता में आए लेकिन जो करने की जरूरत थी वह नहीं किया गया। उनके समाज को छोड़ दिया गया था।