JAIPUR BASEMENT INCIDENT : देशभर में भारी बरसात का कहर जारी है। जहां पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश के चलते भूस्खलन से तबाही मची हुई है, वहीं शहरी इलाकों में सड़कों पर जलभराव के चलते बेसमेंट में पानी भर जाना लोगों के लिए आफत बन चुका है। हाल ही (27 जुलाई) में, दिल्ली के ओल्ड राजेन्द्र नगर में एक बेसमेंट में पानी भरने के बाद तीन लोगों की मौत हुई। ऐसा ही एक हादसा अब राजस्थान की राजधानी जयपुर में हुआ है, जिसमें बेसमेंट में जलभराव के बाद तीन लोगों की मौत की खबर है। बुधवार (31 जुलाई) को हुआ ये मामला जयपुर के विश्वकर्मा नगर इलाके का है। जानकारी के मुताबिक, जयपुर में जिन तीन लोगों की मौत हुई है, उसमें 2 वयस्क समेत एक चार साल की बच्ची भी है। सिविल डिफेंस और एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, घंटों की मशक्कत के बाद बेसमेंट से एक व्यक्ति को बचाया गया और तीन लोगों के शव निकाले गए।
JAIPUR : क्या है पूरा मामला?
राजस्थान समेत पूरे उत्तर भारत में भारी बारिश हो रही है। तेज बारिश में पानी सड़कों के बाद अब घरों और बिल्डिंगों के बेसमेंट में भी जाने लगा है। ऐसा ही कुछ जयपुर के विश्वकर्मा इलाके में भी हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पड़ोस के एक मकान की दीवार पीड़ित परिवार के घर पर गिर गई, जिसके बाद अचानक आए तेज बहाव से बारिश का पानी घर के अंदर बने बेसमेंट में घुस गया और बेसमेंट पानी भर गया। परिवार के 2 जन तो समय रहते बाहर आ गए और एक व्यक्ति को NDRF की टीम ने रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया। जिसके बाद बेसमेंट में 3 लोगों के फंसे रहने की खबर थी, जो कि समय रहते बाहर नहीं आ सके और उनकी मौत हो गई। 6-7 घंटे के लंबे समय के बाद 4 साल की बच्ची, 19 साल की युवती और 22 वर्षीय युवक के शव को NDRF की टीम ने बाहर निकाला।
राजस्थान में बारिश का कहर
मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान के कई इलाकों में मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। जयपुर, दौसा, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, झुंझुनू चूरू, सीकर, अजमेर, नागौर जिलों में (मध्यम से तेज) बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही इन इलाकों में 30 किमी से 40 किमी प्रति घंटे रफ्तार वाली हवाएं और कुछ इलाकों में बिजली गिरने की भी संभावना है।
क्या है दिल्ली के ओल्ड राजेन्द्र नगर की घटना?
दिल्ली के कोचिंग सेंटर हब कहे जाने वाले ओल्ड राजेन्द्र नगर में, हाल ही में एक बड़ा हादसा हुआ था, जिसमें सड़कों पर पानी भरने के बाद वही पानी एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में चला गया और तीन UPSC छात्रों को अपनी जान गंवानी पड़ी। दरअसल, बेसमेंट में लाइब्रेरी थी, जहां UPSC के IAS-IPS परीक्षा की तैयारी कर छात्र पढ़ रहे थे। सड़कों पर मौजूद नाले और सीवर का पानी सड़कों पर था, जो कि बाद में बढ़ता गया और ‘राऊ के आईएएस स्टडी सर्किल’ के बेसमेंट में जाने लगा। कई छात्रों को पानी भरने के बाद रस्सी के सहारे बाहर निकाला गया। हालांकि, इससे पहले कि सभी छात्रों को बाहर निकाल पाते पूरे बेसमेंट में जलभराव हो गया और तीन यूपीएससी उम्मीदवारों की मौत हो गई। मृतकों में दो छात्राएं और एक छात्र शामिल थे। इस घटना को लेकर अब कॉम्पिटिटिव एग्जाम, जैसे- यूपीएससी की तैयारी कर रहे उम्मीदवर लापरवाही का मुद्दा उठाकर सरकार और प्रशासन के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। वहीं, विपक्ष आम आदमी पार्टी की सरकार पर हमलावर है।
यह भी पढ़ें: