International Trade Fair: दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित हो रहा है ट्रेड फेयर, 9 देशों की 40 कंपनियों ने लिया हिस्सा

0
602
International Trade Fair का आयोजन दिल्ली के प्रगति मैदान में किया जा रहा है, यह 14 से 27 नवंबर, 2021 तक चलेगा। कोरोना के कारण पिछले साल ट्रेड फेयर का आयोजन नहीं किया गया था और इस बार भी काफी सावधानी और सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए मेले का आयोजन किया गया है।

International Trade Fair का आयोजन दिल्ली के प्रगति मैदान में किया जा रहा है, यह 14 से 27 नवंबर, 2021 तक चलेगा। कोरोना के कारण पिछले साल ट्रेड फेयर का आयोजन नहीं किया गया था और इस बार भी काफी सावधानी और सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए मेले का आयोजन किया गया है।

इंडिया इंटरनैशनल ट्रेड फेयर में इस बार विदेशी भागीदारी काफी कम आए हैं। केवल 9 देशों की 40 कंपनियां इस बार मेले में भाग ले रही हैं। फेयर में 25 राज्यों के औद्योगिक विकास, क्राफ्ट, हथकरघा और लोक संस्कृति के कार्यक्रमों को देखने को मिलेगा।

आईटीपीओ के चेयरमैन व सीएमडी एलसी गोयल ने बताया कि इस बार ट्रेड फेयर के आयोजन को लेकर अनिश्चितता बनी हुई थी। पिछले साल कोविड के करण ट्रेड फेयर का आयोजन नहीं हो सका था। इस बार ट्रेड फेयर देखने के लिए आम जनता के आने की इजाजत काफी देर से मिली है। इस कारण अनेक विदेशी कंपनियां शामिल नहीं हो पाईं।

कोरोना प्रोटोकॉल का रखा जा रहा है ध्यान

कोरोना प्रोटोकॉल के तहत इस बार स्टॉल के बीच की दूरी 9 फुट से बढ़ाकर 12 फुट कर दी गई है। वहीं आवागमन के लिए लेन की चौड़ाई 4 फुट से बढ़ाकर 5 फुट रखी गई है। नियमों का पालन कराने के लिए बड़ी संख्या में सिक्योरिटी स्टाफ भी इस बार मेले में मौजूद हैं।

महलाओं द्वारा बनाए गए क्राफ्ट के सामानों को दी गई खास जगह

ट्रेड फेयर में ग्रामीण उद्योग में हथकरघा व क्राफ्ट के सामान यहां देखने को मिलेगा। खासकर इन क्षेत्रों में महिलाओं के योगदान पर विशेष फोकस किया गया है।’सरस’, ‘हुनर, ‘केवाईसी, ‘डीसी’ और ‘एमएसएमई’ के पवेलियन आकर्षण का केंद्र होंगे। हुनर हाट में विभिन्न राज्यों के पुरस्कृत कलाकारों के स्टॉल विशेष रूप से लगाए जा रहे हैं, जिसमें कि 285 स्टॉलों में से 65 स्टॉल महिलाओं ने लगाए हैं।

इसे भी पढ़ें: 

Akasa Air ने 9 बिलियन डॉलर कीमत के 737 मैक्स जेट हवाई जहाज के लिए दिया ऑर्डर

एक छोटी सी Savings बुढ़ापे में देगी बड़ी राहत, जानिए यहां 6 Pension Schemes के बारे में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here