Bitcoin Millionaire: यूनाइटेड किंगडम (UK) में एरिक फिनमैन(Erik Finman) नाम के इस बच्चे ने कुछ ऐसा कर दिखाया जो आज बड़े-बड़े भी करने में अपनी पूरी उम्र लगा देते हैं। एरिक फिनमैन बिटकॉइन से करोड़पति बन गया है। दावा किया जा रहा है कि एरिक फिनमैन अबतक के सबसे कम उम्र के बिटकॉइन (Bitcoin) करोड़पति हैं।

बता दें कि एरिक फिनमैन की टीचर ने एक बार उसे कहा था कि वो अपनी जिंदगी में कभी कुछ नहीं कर पाएगा।हाईस्कूल के बाद ही एरिक फिनमैन ने पढ़ाई छोड़ दी थी। टीचर ने कहा था कि पढ़ाई छोड़कर तुम मैकडॉनल्ड्स(McDonald’s) में जाकर काम करना शुरू कर दो क्योंकि तुम जीवन में कभी भी कुछ खास नहीं कर पाओगे। इसी के बाद एरिक ने हाईस्कूल की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी था। द मिरर में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार एरिक जब 12 साल के थे तब से ही उन्होंने क्रिप्टोकरेंसी (cryptocurrency) में निवेश करना शुरू कर दिया था। एरिक को उसके बड़े भाई से क्रिप्टोकरेंसी के बारे में पता चला था।

Bitcoin Millionaire: Bitcoin में पैसे लगाने के लिए एरिक को कहां से मिलते थे पैसे?
एरिक फिनमैन को उनकी दादी ने 71 हजार रुपये गिफ्ट के तौर पर दिए थे। दादी द्वारा दिए गए पैसों से ही एरिक ने 100 बिटकॉइन खरीदे थे। एरिक की किस्मत इतनी तेज़ थी कि उसके एक सिक्के की कीमत 27 लाख रुपये तक पहुंच गई और इस तरह एरिक आज 50 करोड़ रुपये से भी ज्यादा बिटकॉइन्स के मालिक बन चुके हैं। आज फिनमैन 22 साल के हो चुके हैं और उनकी चर्चा इस समय पूरी दुनिया में है। द मिरर में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार बता दें कि एरिक ने करीब 59 हजार 161 रुपये में 100 बिटकॉइन खरीदी थीं, जिनकी कीमत आज आसमान छू रही हैं।

संबंधित खबरें:
- BMC Budget 2022: मुंबई नगर निगम ने 46 हजार करोड़ का बजट किया पेश, सड़कों को पानी से बाहर लाने का वादा
- BMC Budget 2022 किया गया पेश, Educational Sector के लिए रखा गया 3,370 करोड़ का बजट