मशहूर प्लेबैक सिंगर श्रेया घोषाल ने अपने करियर में कई सुपरहिट गाने गाए हैं। हाल ही में उनसे जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। उनका X (ट्विटर) अकाउंट हैक हो गया है। इस बात की जानकारी खुद श्रेया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दी और फैंस को सतर्क रहने की अपील की।
श्रेया घोषाल ने इंस्टाग्राम पर शेयर की जानकारी
शनिवार को श्रेया घोषाल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा करते हुए बताया कि उनका X अकाउंट 13 फरवरी से हैक हो चुका है। उन्होंने लिखा, “मेरा ट्विटर/एक्स अकाउंट हैक हो गया है। मैंने इसे रिकवर करने के लिए हरसंभव कोशिश की, लेकिन अब तक सिर्फ ऑटो-जनरेटेड रिस्पॉन्स ही मिले हैं। मैं न तो अकाउंट डिलीट कर पा रही हूं और न ही इसमें लॉग इन कर पा रही हूं।”
सिंगर ने अपने फॉलोअर्स को चेतावनी देते हुए कहा कि हैक किए गए अकाउंट से भेजे गए किसी भी लिंक या मैसेज पर भरोसा न करें, क्योंकि वे स्पैम और फिशिंग लिंक हो सकते हैं। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि अगर उनका अकाउंट रिकवर हो जाता है तो वह खुद एक वीडियो के जरिए इसकी पुष्टि करेंगी।
पीएम मोदी के एंटी ओबेसिटी अभियान का हिस्सा बनीं श्रेया घोषाल
इसके अलावा, श्रेया घोषाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “एंटी ओबेसिटी” अभियान से भी जुड़ी हुई हैं। इस अभियान का उद्देश्य मोटापे से जुड़ी समस्याओं को कम करना और स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने के लिए लोगों को प्रेरित करना है।
श्रेया ने इस पहल के समर्थन में एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा, “हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने मोटापा नियंत्रण को लेकर एक बेहतरीन अभियान शुरू किया है। एक विकसित राष्ट्र की ओर बढ़ते हुए हमें अपनी सेहत का भी पूरा ध्यान रखना होगा।”
उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे संतुलित आहार लें, कम तेल और चीनी का सेवन करें, पौष्टिक भोजन अपनाएं और बच्चों को सही पोषण दें। श्रेया ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “मुझे गर्व है कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के इस पहल का हिस्सा बन रही हूं। स्वस्थ भारत के निर्माण के लिए हमें एक साथ मिलकर प्रयास करने होंगे, क्योंकि यही असली संपत्ति है जो हम आने वाली पीढ़ियों को दे सकते हैं।”