भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट मुकाबले हमेशा रोमांचक रहे हैं। दोनों टीमों के बीच आगामी 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार है, जो कि 14 नवंबर से शुरु होगी। दोनों टीमों के बीच खेले गए अब तक के मुकाबलों में कई दिग्गज बल्लेबाजों ने अपने बल्ले से जलवा बिखेरा है। इस ऐतिहासिक प्रतिद्वंद्विता में अब तक किन बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं, आइए नजर डालते हैं टॉप 5 रन-स्कोरर्स की लिस्ट पर –
1. सचिन तेंदुलकर (भारत) — 1,741 रन
क्रिकेट की दुनिया में भगवान (God of Cricket !) कहे जाने वाले दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में शीर्ष पर हैं। उन्होंने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए 25 टेस्ट मैचों में 1,741 रन बनाए हैं, औसत 42.46 रहा। इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक और 5 अर्धशतक दर्ज हैं। यह भी बताते चलें कि मास्टर ब्लास्टर सचिन के सात में से पांच शतक साउथ अफ्रीका की धरती पर आए, जहां 169 उनका सर्वाधिक स्कोर रहा।
2. जैक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका) — 1,734 रन
साउथ अफ्रीका के पूर्व महान ऑलराउंडर जैक कैलिस महज 18 टेस्ट मैचों में ही भारत के खिलाफ 1,734 रन बना चुके हैं। जो कि सचिन के रिकॉर्ड से केवल 7 रन कम है। उन्होंने 69.36 की औसत से खेलते हुए भारत के खिलाफ टेस्ट में 7 शतक और 5 अर्धशतक लगाए। कैलिस का नाम साउथ अफ्रीका के लिए भरोसे का पर्याय रहा, जो भारत के खिलाफ हर बार निर्णायक साबित हुए।
3. हाशिम अमला (दक्षिण अफ्रीका) — 1,528 रन
क्लासिक तकनीक के लिए मशहूर हाशिम अमला ने भारत के खिलाफ 21 टेस्ट में 1,528 रन बनाए। उनका औसत 43.65 रहा और उन्होंने 5 शतक व 7 अर्धशतक जड़े। अमला की संयमित बल्लेबाजी ने भारत के गेंदबाजों को कई बार मुश्किल में डाला।
4. विराट कोहली (भारत) — 1,408 रन
टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट कप्तान विराट कोहली इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले 16 टेस्ट में 54.15 की औसत से 1,408 रन बनाए, जिसमें उनके 3 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं। सचिन की तरह विराट ने भी साउथ अफ्रीकी टीम को हमेशा दबाव में ही रखा। कोहली भले ही इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हों, लेकिन गौर करने वाली एक बात ये भी है कि उन्होंने तुलना में सबसे कम मैच खेले हैं।
5. एबी डीविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका) — 1,334 रन
विराट के करीबी दोस्त और साउथ अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज एबी डीविलियर्स भारत के खिलाफ 20 टेस्ट में 1,334 रन बना चुके हैं। उनका औसत 39.23 रहा और उन्होंने 3 शतक और 6 अर्धशतक लगाए। डीविलियर्स का आक्रामक अंदाज और डिफेंसिव तकनीक का मिश्रण, दोनों ही भारतीय गेंदबाजों के लिए चुनौती रहे।
भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट राइवलरी में जहां सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे भारतीय बल्लेबाजों ने इतिहास रचा, वहीं कैलिस, अमला और डीविलियर्स जैसे दक्षिण अफ्रीकी दिग्गजों ने भी अपनी क्लास से क्रिकेटप्रेमियों का दिल जीता।









