Redmi Note 11S: Xiaomi ने Redmi Note 11S को भारत में लॉन्च कर दिया है। Note 11S की खरीदारी दोपहर 12 बजे से amazon और mi.com से शुरू हो गई है। आज पहली बार भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध Note 11S में 90Hz AMOLED डिस्प्ले और 108MP क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। बता दें कि यह मीडियाटेक हीलियो G96 प्रोसेसर के साथ आता है जो गेमिंग की शौक रखने वाले यूजर के लिए फ्रेंडली हो सकता है। आइए यहां हम भारत में Redmi Note 11S की लॉन्च ऑफर, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Redmi Note 11S के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस स्मार्ट फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैंपलिंग रेट और 1000nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6.43-इंच फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले पैनल दिया गया है। डिस्प्ले पर एक सेंटर्ड पंच होल नॉच भी है जिसमें फ्रंट सेल्फी कैमरा है। Note 11S में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी96 प्रोसेसर है। इस चिप सेट में 128GB स्टोरेज और 8GB रैम दिया गया है।
बता दें कि Note 11S में क्वाड-रियर कैमरा सेटअप और LED फ्लैश है। इस डिवाइस में 108MP का कैमरा दिया गया है, वहीं 8mp का अल्ट्रा वाइड लैंस भी दिया गया है, यह डिवाइस 2MP डेप्थ सेंसर के साथ मिलता है। वहीं नोट 11S सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है।
5,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है Redmi Note 11S
इस डिवाइस में आपको 5000mAh की बैटरी यूनिट और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल जाता है। साइड माउंटेडफिंगर स्कैनर, एक स्टीरियो स्पीकर सेटअप, एक माइक्रो-एसडी कार्ड स्लॉट, एक टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट और हाई-रेस ऑडियो के साथ एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक भी दिया गया है। बता दें कि कंपनी लॉन्च ऑफर के रूप में Note 11S की खरीद पर 1 हजार रुपये का डिस्काउंट दे रही है ,लेकिन इसके लिए आपके पास बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट और डेबिट कार्ड होना चाहिए।
संबंधित खबरें...