Amazon दे रहा है कई Laptops पर भारी Discount, देखें Best Deals

0
417
Amazon
Amazon

Amazon ने HP, Lenovo, Samsung और कई ब्रांडों के laptops के लिए बहुत ही शानदार सेल शुरू की है। बता दें कि स्टॉक की लिमिटेड मात्रा होने के कारण यह ऑफ़र ज्‍यादा लंबे समय तक नहीं चलेगा इसलिए इस मौकै का जल्द से जल्द फायदा उठाएं। गैजेट्स इन दिनों सभी के लिए बहुत जारूरी हो गए हैं। बात चाहे कॉलेज की हो, वर्क फ्रॉम होम की हो या ऑनलाइन पढ़ाई की हो लैपटॉप की जरूरत सभी में पढ़ती है। आपको Amazon पर बहुत ज्‍यादा डिस्काउंट वाले लैपटॉप वाइड रेंज में मिल सकते हैं। तो आप फिर किसका इंतज़ार कर रहे हैं? ताे चलिए आपको Best Deals के बारे में बताते हैं।

1. Hewlett- Packard (HP) Chromebook 14 inch:

Hewlett- Packard (HP) Chromebook 14 इंच का slim और sleek लैपटॉप है, इसमें lightweight टचस्क्रीन है। यह लैपटॉप इन-बिल्ट वॉयस-इनेबल्ड गूगल असिस्टेंट के साथ आता है। यह पर्सनल और कमर्शियल उपयोग दोनों के लिए आदर्श है। आप इससे सवाल पूछ सकते हैं, रिमाइंडर क्रिऐट कर सकते हैं, मूवी देख सकते हैं, अपने घर को कंट्रोल कर सकते हैं। यह एक एक्सचेंज ऑफर के साथ भी आता है जो आपके 18,200 रूपये तक बचा सकता है।

एचपी क्रोमबुक 14 इंच के फीचर्स

  • प्रोसेसर: सेलेरॉन
  • रैम: ‎4 जीबी
  • हार्ड ड्राइव: 64 जीबी
  • कनेक्टिविटी: ब्लूटूथ, वाई-फाई इनेबल्ड
  • फ्रंट वेबकैम रिज़ॉल्यूशन: 640 एमपी
  • डिस्प्ले : 14 इंच
  • वजन: 1 किलो 460 ग्राम
  • आइटम की विड्थ: 32.6 सेमी

हेवलेट-पैकर्ड (एचपी) क्रोमबुक 14 इंच की MRP 29,741.00 रूपये है और डील की कीमत 26,990.00 रूपये है।

2. Lenovo IdeaPad Slim 1:

Lenovo IdeaPad Slim 1 लैपटॉप एक गेम-चेंजिंग लैपटॉप है। इसका उपयोग पर्सनल कंप्यूटर के रूप में, कमर्शियल के लिए या कॉलेज के लिए किया जा सकता है। यह भी एक एक्सचेंज ऑफर के साथ आता है जो आपके 18,250 रूपये तक की बचत कर सकता है।

Lenovo IdeaPad Slim 1 laptop के फीचर्स

  • प्रोसेसर: Intel Celeron N4020
  • प्री-इन्सटाल्ड: MS Office Home और स्टुडेंट 2019 ऑपरेटिंग सिस्टम: विंडोज 10 होम लाइफटाइम वैलिडिटी के साथ, विंडोज 11 मुफ्त में अपग्रेड
  • डिस्प्ले: 11.6-इंच हाई डेफिनिशन
  • रैम: 4GB

Lenovo IdeaPad Slim 1 की MRP 41,890.00 रूपये है और सेल प्राइज 27,390.00 रूपये है।

इसे भी पढ़ें: Amazon Drug Peddling Case: 10 डीलरों ने उसी पते पर किया रजिस्ट्रेशन जहां से गांजे की हुई थी तस्करी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here