UP VIRAL : प्रयागराज के इंजीनियर का कमाल, बनाया अनोखा प्रदूषण मुक्त सिक्स-स्ट्रोक इंजन; 170+ KMPL तक की माइलेज

0
8

UP VIRAL: संगम नगरी प्रयागराज के साइंस ग्रेजुएट शैलेंद्र कुमार सिंह गौर ने ऐसा अनोखा इंजन विकसित करने का दावा किया है, जो मौजूदा तकनीक को पीछे छोड़ते हुए एक लीटर पेट्रोल में 176 किलोमीटर का जबरदस्त माइलेज देता है। शैलेंद्र ने पारंपरिक फोर-स्ट्रोक इंजन को मॉडिफाई कर सिक्स-स्ट्रोक इंजन तैयार किया है।

माइलेज के साथ तीन गुना क्षमता

शैलेंद्र का कहना है कि इस इंजन की खासियत केवल माइलेज नहीं है, बल्कि यह इंजन बाइक की क्षमता को भी तीन गुना तक बढ़ा देता है। यही नहीं, इसकी सबसे बड़ी विशेषता है कि यह मल्टी-फ्यूल सपोर्ट करता है यानी इसमें पेट्रोल, डीजल, सीएनजी और एथनॉल जैसे किसी भी प्रकार के ईंधन का इस्तेमाल किया जा सकता है।

पर्यावरण के अनुकूल और प्रदूषण मुक्त

शैलेंद्र के अनुसार, इस इंजन से न सिर्फ ऊर्जा की खपत कम होती है बल्कि यह पूरी तरह प्रदूषण मुक्त भी है। उन्होंने दावा किया कि उनकी बाइक के साइलेंसर का तापमान बेहद कम रहता है और इसमें से निकलने वाली कार्बन मोनोऑक्साइड की मात्रा लगभग शून्य है। इस तकनीक से न केवल प्रदूषण घटेगा बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक बड़ा कदम साबित हो सकता है।

पुरानी बाइक को मॉडिफाई कर बनाई तकनीक

खास बात यह है कि शैलेंद्र ने इस तकनीक को किसी नई मशीनरी से नहीं बल्कि पुरानी बाइक को मॉडिफाई कर डेवलप किया है। उनका कहना है कि यह इंजन टिकाऊ, पर्यावरण के अनुकूल और लंबे समय तक चलने वाला है।